Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए अब अभ्यर्थियों को अपने जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा

भास्कर न्यूज | नईदिल्ली/रेवाड़ी  हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए अब अभ्यर्थियों को अपने जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें जिले में ही सेंटर दिया जाएगा। साथ ही एचटेट अब अक्टूबर में कराया जाएगा। शानिवार को राज्य सरकार ने यह अहम फैसला लिया। नई तारीखों की घोषणा एक-दो दिन में की जा सकती है। परीक्षा केंद्र दूर-दराज के जिलाें में दिए जाने से छात्रों को हो रही परेशानी को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था। अब प्रदेश के करीब 4.5 लाख युवाआें को बड़ी राहत मिली है। इसी के साथ सरकार ने छह जिलों में एचटेट सेंटर बनाने पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया है।

दरअसल, भास्कर की मुहिम पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार को ही आश्वासन दिया था कि परीक्षा केंद्र जिले में ही बनाए जाएंगे, लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर इसके लिए तैयार नहीं थे। इस मुद्दे पर शनिवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में शिक्षा मंत्री ने बाकायदा शिक्षा बोर्ड और जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से दो टूक कहा, "हमें एचटेट जिला स्तर पर आयोजित करना है। परीक्षा देने के लिए कोई युवा अपने जिले से बाहर नहीं जाएगा। यह कैसे संभव हो सकता है वह बताया जाए।' अफसरों ने कहा, "चूंकि परीक्षा में महज एक हफ्ते का समय बचा है। इसलिए 30-31 अगस्त तक ऐसा करना मुमकिन नहीं है। कम से कम एक माह का समय चाहिए।' इसके लिए परीक्षा आगे बढ़ा दी गई। उम्मीद है कि अब एचटेट 15 अक्टूबर के आसपास होगा। अाधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथि की घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है। बैठक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता भी मौजूद थे।
ब्लैक लिस्टेड 6 जिलों में भी बनेंगे अब केंद्र
एचटेटमें इस बार रोहतक, मेवात, झज्जर, महेंद्रगढ़, भिवानी सोनीपत में नकल को देखते हुए केंद्र नहीं बनाए गए थे। बोर्ड का तर्क था कि 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में इन जिलों में ज्यादा नकल होती है। अब हर जिले में परीक्षा किए जाने के निर्णय के बाद इन जिलों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। भास्कर ने ही यह मामला उठाया था कि ब्लैक लिस्टेड जिलों में बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर बनते हैं तो एचटेट के क्यों नहीं बन सकते।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि एचटेट की तिथि बढ़ने से शिक्षकों की भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी। इस बारे में भी एक-दो दिन में स्थिति साफ कर दी जाएगी। 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();