Facebook

Govt Jobs India - Alerts

22 मई को होगा जेईई एडवांस, अगले सप्ताह भरे फॉर्म

कानपुर : आईआईटी में एडमिशन का ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 22 मई 2016 को कराया जाएगा। प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2016 के ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन फार्म अक्तूबर के पहले सप्ताह से भरे जाएंगे। इस पर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने रविवार को मुहर लगा दी है। इसके मिनट्स जल्द ही जारी होंगे। जैब की मीटिंग आईआईटी गुवाहाटी में हुई,
जिसमें आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र के जेईई चेयरमैन प्रो. एसएन सिंह भी शामिल हुए। जैब ने आईआईटी में एडमिशन के सिंगल एंट्रेंस टेस्ट पर कोई फैसला नहीं लिया। कहा कि आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में एडमिशन की पुरानी प्रक्रिया (पहले जेईई मेन, फिर जेईई एडवांस) जारी रहेगी। कोई बदलाव वर्ष 2017 से संभव है। जैब ने आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी की खाली सीटों पर चर्चा की और कहा कि वर्ष 2016 में एडमिशन की काउंसलिंग तीन से ज्यादा बार कराई जाएगी। अंतिम सीटें भरने तक यह सिलसिला चलता रहेगा। ऐसा हुआ तो निचली रैंक तक के स्टूडेंटों को एडमिशन का मौका मिलेगा। अभी तक तीन काउंसलिंग का प्रावधान था। आईआईटी में एडमिशन के बाद फीस जमा करने और रिपोर्टिंग न करने वाले स्टूडेंटों को भी राहत दी गई है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();