जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : चार साल पहले फर्जी तरीके से भर्ती हुए जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मामले दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में तो मामला दर्ज भी हो चुके हैं। फतेहाबाद जिले में ऐसे कुल 42 शिक्षक हैं, जिनके अंगूठों के निशान रिकॉर्ड में मैच नहीं कर पाये। इनके खिलाफ भी जल्द ही एफआइआर दर्ज होने वाली है। निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें चार्जशीट कर दिया है। एकाध दिन में सारा रिकॉर्ड शिकायत के साथ पुलिस को थमा दिया जाएगा।
वर्ष 2011 में जेबीटी भर्ती हुई थी। इस भर्ती में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई थीं। इसके चलते कई योग्य लोग नौकरी से वंचित रह गए जबकि काफी लोग फर्जी तरीके से भर्ती हो गए। चयन प्रक्रिया में वंचित रहे उम्मीदवारों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसको लेकर पहले तो जांच की मांग उठी, लेकिन सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद वंचित रहे उम्मीदवारों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट के निर्देश पर पिछले दिनों सरकार ने संदेह के घेरे में आने वाले 6049 शिक्षकों के अंगूठे के निशान का मिलान कराया। हस्ताक्षर लेकर उन्हें जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब भेजा गया था। इसमें 1800 से अधिक शिक्षकों के निशान फर्जी मिले थे। ऐसे शिक्षक लगभग सभी जिलों से ही थे, जिन्होंने फर्जी तरीके से नौकरी पाई। इनमें फतेहाबाद के कुल 42 शिक्षक थे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इन शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया है कि इसमें कुछ शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग इन शिक्षकों की फिलहाल सूची सार्वजनिक करने को राजी नहीं है।
जल्द हो जाएगा मामला दर्ज : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि जिले के 42 शिक्षकों को जार्चशीट कर दिया गया है। इन शिक्षकों के अंगूठों का रिकॉर्ड से मिलान किया था जोकि फर्जी पाए गए। अब विभाग इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाएगा।
भर्ती करने वालों पर भी केस हो : संघ
राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश सचिव राजपाल मिताथल का कहना है कि इस मामले में सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है। उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए, जिनकी देखरेख में यह फर्जीवाड़ा किया गया। अधिकारियों व नेता लोगों की जानकारी के बगैर यह गड़बड़ी नहीं हो सकती।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC