37 लोगों के नाम जारी किए गए, जल्द हो सकती है एफआईआर दर्ज
जागरण संवाददाता, जींद : शिक्षा विभाग ने 2011 में नियुक्त हुए उन जेबीटी शिक्षकों पर गाज गिरा दी है, जिन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर नौकरी हासिल की। करनाल के मधुबन में फोरेंसिक जांच में फेल पाए जाने पर अब विभाग ने जिले के ऐसे 37 लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रवीण कुमार वर्सिज हरियाणा सरकार द्वारा जारी केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। शिक्षा विभाग ने ऐसे 37 जेबीटी शिक्षकों की सूची जारी कर दी है।
जारी की गई लिस्ट में संदीप कुमार, सुनील कुमार, मुकेश रानी, मुकेश, नरेंद्र कुमार, अंजू बाला, मीनू रानी, मोनिका, सुमन लता, अनिल कुमार, सरोज कुमारी, गीता रानी, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, जयभगवान, नवीन कुमार, गीता रानी, मुकेश रानी, गीता देवी, उर्मिला, सुनील कुमार, मुकेश, सुख¨वद्र ¨सह, नरेंद्र, मनजीत, सतीश कुमार, महा ¨सह, निष्ठा रोहिला, सुशीला देवी, सुमन, पूनम देवी, मनीष देवी, शमशेर, मीनाक्षी, सुनीता, कुलदीप ¨सह, नीलम के नाम शामिल हैं।
हो सकती है एफआइआर दर्ज
विभागीय सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर गत दिवस शिक्षा निदेशालय में सभी डीईईओ की बैठक ली गई और उन्हें फर्जी हस्ताक्षर वाले जेबीटी शिक्षकों की लिस्ट सौंपी गई। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जाए ताकि रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल किया जा सके।
18 नाम पहले आ चुके हैं बाहर
इससे पहले भी शिक्षा विभाग एक लिस्ट जारी कर चुका है, जिसमें 18 जेबीटी शिक्षकों के नाम थे। ये सभी भी फर्जी हस्ताक्षरों के जरिये जेबीटी लगे थे और लैब में टेस्ट में फेल आए।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening