Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षा विभाग में चल रहा गड़बड़झाला

जागरण संवाददाता, पुन्हाना :
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते खंड पुन्हाना के स्कूलों में गुरु जी छात्रों की शिक्षा व सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है। स्कूल में आई निर्माण कार्यो की राशि के साथ-साथ वर्दी में भी जमकर धांधली कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला खंड के गांव गोहेता,तेड व मोहम्मदपुर के प्राइमरी व मिडिल स्कूल का सामने आया है। लोगों का कहना है
कि जहां प्रदेश की भाजपा सरकार सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बरत कर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बना रहे है, वहीं मेवात जिले के शिक्षक कमरों व शौचालय सहित वर्दी में भी गोलमाल कर रहे हैं। जिससे भाजपा की बदनामी हो रही है।
मोहम्मदपुर के मिडिल स्कूल में चारदीवारी के लिए आई राशि में जमकर गोलमाल किया गया है। इसके साथ ही गोहेता व तेड के स्कूल में बच्चों की वर्दी के लिए आई राशि को बच्चों को अधूरी वर्दी देकर शिक्षकों द्वारा इसमें भी गोलमाल करने का आरोप है। निरीक्षण में बच्चों से वर्दी के बारे में पूछा गया तो पाया गया कि मुख्याध्यापक द्वारा बच्चों के केवल पैंट-शर्ट,जूते-जुराब ही पूरे दिए गए हैं जबकि टाई-बेल्ट किसी बच्चे को दिए गए हैं तो अधिकतर बच्चों को नहीं दिए गए हैं। इसके साथ ही वर्दी में शामिल जर्सी को अभी तक किसी भी बच्चों को नहीं दी गई है जबकि शिक्षकों द्वारा वर्दी के लिए आई पूरी राशी को निकाल लिया गया है। मामले के बारे में संबंधित शिक्षकों से बात की गई तो सभी ने गोलमोल सा जवाब दिया। गोहेता स्कूल के मुख्याध्यापक ने तो यहां तक कह दिया कि वर्दी में जर्सी तो दी ही नहीं जाती है,लेकिन जब विभाग से जानकारी ली तो वर्दी में जर्सी का होना भी अनिवार्य होता है। वहीं तेड स्कूल के मुख्याध्यापक ने मामले को लेकर घबराते हुए डाढ़ी की शर्म रखने व कैरियर पर दाग न लगने की बात कहकर खबर प्रकाशित न करने की बात तक कह डाली। इसके साथ ही तेड के स्कूल में कमरों क निर्माण में भी बेहद ही घटिया सामग्री का प्रयोग कर राशि में गोलमाल किया है। जिससे साफ झलकता है कि मेवात के शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने में नहीं बल्कि इस आड़ में अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं।
..........
वर्दी न बंटने की शिकायतें मिल रही हैं,लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिल पाई है। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,चाहे फिर वो शिक्षक हो या मुख्याध्यापक।
रमेशचंद्र, डीपीसी मेवात।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();