Facebook

Govt Jobs India - Alerts

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग करेगा 600 टीचर्स की भर्ती, तैयार रहें युवा

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग करेगा 600 टीचर्स की भर्ती, तैयार रहें युवा :-
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही विभाग शहर के सरकारी स्कूलों में 600 शिक्षकों की भर्ती करेगा। सूत्रों के अनुसार अप्रैल में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पिछले दो वर्षों में 10 नए सरकारी स्कूल शुरू होने से शिक्षकों की भारी कमी है।
जानकारी के अनुसार नए शिक्षकों की भर्ती सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत की जाएगी। कॉलोनी और गांव के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण एक सेक्शन में 60 से 70 स्टूडेंट पढ़ाने पड़ते हैं। शिक्षा विभाग में एसएसए के तहत 2013 में शिक्षकों की भर्ती की गई थी।

लेकिन हरियाणा और पंजाब में शिक्षकों की रेगुलर भर्ती होने के कारण 300 से अधिक शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं। 2014 में भी 538 रेगुलर शिक्षकों की भर्ती निकाली जा चुकी है। उधर, शिक्षा विभाग ने स्कूल लेक्चरर के खाली पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी है।

जानकारी के अनुसार स्कूल लेक्चरर के 187 पदों पर भर्ती के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। इस संबंध में विभाग के पास आए ऑब्जेशन को दूर कर दिया गया है। अगले सत्र से पहले स्कूल लेक्चरर के पद भी भर दिए जाएंगे।

लिखित परीक्षा की मेरिट पर होगा चयन
2009 में शिक्षक भर्ती घोटाले से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग ने इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म कर दी है। आगामी 600 शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। सूत्रों के अनुसार पिछली भर्ती पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी।

लेकिन पंजाब सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने के बाद अब चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने भी किसी अन्य एजेंसी से लिखित परीक्षा कराने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार भर्ती की जिम्मेदारी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की एजेंसी को सौंपी जा सकती है।

15 महीने में भी नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हो पाई पूरी
शिक्षा विभाग ने 2014 में 538 एनटीटी, जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन करीब 15 महीने बाद भी कई विषयों के सभी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। टीजीटी हिंदी और अंग्रेजी में इलेक्टिव विषय के विवाद पर कोर्ट के आदेश के बावजूद मेरिट में वेटिंग सूची में शामिल योग्य उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग ज्वाइनिंग लेटर नहीं दे रहा है।

कोट
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। विभाग को रेगुलर शिक्षकों की भर्ती करनी चाहिए। एसएसए, कांट्रैक्ट और गेस्ट टीचर्स हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में रेगुलर नौकरी मिलते ही चले जाते हैं। ऐसे में हर साल 100 से 150 टीचर्स नौकरी छोड़ रहे हैं। विभाग को कई वर्षों से एसएसए टीचर्स को रेगुलर कर देना चाहिए।
-स्वर्ण सिंह कंबोज, प्रेसिडेंट, यूटी कैडर एजुकेशनल इंपलाइज यूनियन चंडीगढ़।

कोट
शिक्षा विभाग ने करीब 600 शिक्षकों की भर्ती का प्रपोजल अप्रूवल के लिए भेजा है। ये भर्ती एसएसए के तहत होगी। भर्ती किसी बाहरी एजेंसी से कराई जाएगी। जल्द ही इस संबंध में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।
-रुबिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन यूटी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();