प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पात्र जेबीटी टीचरों को बतौर टीजीटी प्रमोशन प्रमोट कर 155 की सूची जारी कर दी है। जिसमें हमीरपुर के 10 जेबीटी को प्रमोशन का लाभ मिला, मगर हैरानी इस बात की रही कि जिला में पोस्टें होने के बावजूद भी उन्हें लोकल जिला की बजाए शिमला और किन्नौर जिले की राह दिखाई गई है।
प्रमोशन से टीचर वर्ग खुश ताे है, मगर स्टेशन देखकर अंदर खाते खुशी के साथ परेशानी के गम में भी गए हैं। हमीरपुर के साथ हुए इस भेदभाव से शिक्षक काफी आहत भी है। क्योंकि जब दूसरे जिलाें के जेबीटी टीचरों को लोकल जिलों में स्टेशन दिए गए हैं। यहां के 10 टीचर काे तो आसानी से लोकल जिला में एडजस्ट किया जा सकता है, मगर यहां की 2 लेडी टीचर को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें शिमला और किन्नौर की राह दिखाने की बजाए ऊना और बिलासपुर जिला के स्कूल दिए गए हैं।
सातसाल से था इंतजार : उच्चशिक्षा टीचर सात साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। जारी हुई प्रमोशन लिस्ट के मुताबिक हमीरपुर जिला से जेबीटी सरिता को ऊना, राज कुमार को किन्नौर, दिनेश को शिमला, अनूप को शिमला, सतीश को किन्नौर, अरुण को शिमला, सीमा को बिलासपुर, पंकज को शिमला, रमन को शिमला, विजय कुमार हीर को किन्नौर जिला में स्कूल दिया गया है। काबिलेगौर है कि अभी तो विभाग प्रदेश में केवल 155 को प्रमोशन दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
प्रमोशन से टीचर वर्ग खुश ताे है, मगर स्टेशन देखकर अंदर खाते खुशी के साथ परेशानी के गम में भी गए हैं। हमीरपुर के साथ हुए इस भेदभाव से शिक्षक काफी आहत भी है। क्योंकि जब दूसरे जिलाें के जेबीटी टीचरों को लोकल जिलों में स्टेशन दिए गए हैं। यहां के 10 टीचर काे तो आसानी से लोकल जिला में एडजस्ट किया जा सकता है, मगर यहां की 2 लेडी टीचर को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें शिमला और किन्नौर की राह दिखाने की बजाए ऊना और बिलासपुर जिला के स्कूल दिए गए हैं।
सातसाल से था इंतजार : उच्चशिक्षा टीचर सात साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। जारी हुई प्रमोशन लिस्ट के मुताबिक हमीरपुर जिला से जेबीटी सरिता को ऊना, राज कुमार को किन्नौर, दिनेश को शिमला, अनूप को शिमला, सतीश को किन्नौर, अरुण को शिमला, सीमा को बिलासपुर, पंकज को शिमला, रमन को शिमला, विजय कुमार हीर को किन्नौर जिला में स्कूल दिया गया है। काबिलेगौर है कि अभी तो विभाग प्रदेश में केवल 155 को प्रमोशन दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC