Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षा विभाग के सेवादारों को ‘बाबू’ बनाएगी सरकार

सिरसा: हरियाणा शिक्षा विभाग में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सरकार तोहफा देने जा रही है। उन्हें जल्द ही प्रमोशन देकर क्लर्क पद पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति के पात्र वहीं कर्मचारी होंगे, जो विभागीय नियमों पर खरा उतरेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में कवायद शुरू कर दी है।
प्रदेश के सभी शिक्षा विभागों से निदेशालय ने क्लर्क पद के लिए योग्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की लिस्ट मांग ली है। सरकार के इस फैसले से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाभांवित होंगे।

दरअसल, प्रदेश भर में शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय कार्यालय में काफी संख्या में क्लर्क पद खाली पड़े हुए थे। समय-समय पर क्लर्कों की रिटायरमैंट के साथ ही यह संख्या बढ़ती जा रही है। रिटायरमैंट के बाद नए क्लर्क विभाग को नहीं मिल रहे थे। इस वजह से मौजूदा कर्मचारियों के कंधों पर काम का बोझ ज्यादा ही बढ़ गया था। वर्कलोड के चलते कर्मचारियों की मानसिक परेशानियां भी बढ़ रही थीं।


शिक्षकों-विधार्थीयों से संबंधित कार्य के अलावा स्कूलों के काम भी काफी होते हैं। क्लर्कों की कमी के कारण सारा कामकाज प्रभावित हो रहा था। ऐसे में सरकार ने विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उन्हीं के कार्यालयों में क्लर्क की कुर्सी पर बिठाने का फैसला कर लिया। सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही शिक्षा निदेशालय ने इन कर्मियों को तरक्की देने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्हीं कर्मचारियों को क्लर्क बनाया जाएगा, जो विभागीय मापदंडों को पूरा करेंगे।


निदेशालय ने प्रदेश के सभी शिक्षा विभागों से योग्य कर्मियों की सूची शीघ्र भेजने को कहा है। जिला स्तर पर सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की रिपोर्ट भेजे जाने का मामला खुद डी.ई.ओ. देखेंगे। रिपोर्ट एक प्रोफार्मा के रूप में भेजी जाएगी, जिस पर डी.ई.ओ. की टिप्पणी भी होगी। प्रदेश भर से योग्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा क्लर्क के रिक्त पदों पर उन्हें नियुक्ति देने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();