; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नौनिहालों ने शिक्षकों को चतुर्थ कर्मियों के जीवन से कराया परिचित

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में काम करने वाले कर्मियों के लिए किया गया जिसमें हिंदी विभाग की ओर से उनके कार्यो के लिए उनकी सराहना और धन्यवाद करते हुए कई गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल की चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।
कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने इस मौके पर कविता के माध्यम से उनके प्रति अपने भाव व्यक्त किए। वहीं कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने स्कूल के सभी कर्मचारियों के जीवन से परिचित करवाया। सभी उनके जीवन के बारे में जानकर भाव-विहल हो गए। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों की विभिन्न गतिविधियां भी करवायी गयी जिसमें चेहरे पर बिंदियां लगाना, गुब्बारे फुलाना आदि जिसमें आशा और सेवा राम विजयी रहें।

इस मौके पर देवीदयाल ने कहा कि उन्हें विद्यालय अपने घर से भी अधिक प्रिय है और जब कोई इस सरस्वती मंदिर को नुकसान पहुंचाता है तो उन्हें बहुत ही दुख होता है। देवीदयाल ने नृत्य प्रस्तुत किया और आशा रानी ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए बच्चों को बताया कि इनकी मदद के बिना विद्यालय का कोई भी कार्य संभव नहीं है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();