; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियुक्ति नहीं हुई तो नव चयनित जेबीटी शिक्षक करेंगे आंदोलन

जागरण संवाददाता, कैथल : नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की बैठक जवाहर पार्क में जसबीर गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो वे परिवार सहित पंचकूला में पड़ाव डाल देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

जसबीर गुर्जर ने कहा कि शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 16 हजार 254 स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ 12 हजार से ज्यादा नवचयनित जेबीटी शिक्षक पिछले बीस महीनों से नियुक्ति पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
हाईकोर्ट द्वारा 31 मार्च 2016 को चयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक संबंधी याचिका खारिज होने पर भी नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू न करना निराशाजनक है। शिक्षा मंत्री ने संघ से हुई बातचीत में वादा किया था कि एक सप्ताह में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दे दी जाएगी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सतबीर गोयत ने कहा कि संघ पूर्ण रूप से चयनित जेबीटी के साथ है व अध्यापकों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा। संघ के प्रेस प्रवक्ता रामपाल शर्मा ने सरकार से अपील की कि चयनित जेबीटी को जल्द नियुक्ति दी जाए। अगर सरकार ने जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो 15 मई को सभी चयनित अध्यापक पंचकूला के सेक्टर पांच में महापड़ाव डालेंगे।

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक सचिव बूटा ¨सह, विनोद रसीना, गजेंद्र गुलियाना, अशोक शास्त्री, खुशीराम हरिगढ़ ¨कगन, ब¨लद्र सजूमा सहित सैंकड़ों नवचयनित अध्यापक मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();