; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

नियुक्‍ति की मांग कर रहे जेबीटी शिक्षकों पर रविवार को लाठीचार्ज किया गया. करीब साढ़े नौ हजार जेबीटी शिक्षक रविवार को चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. वे मुख्‍यमंत्री आवास को घेरने के लिए बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्‍हें रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो उनपर लाठीचार्ज कर दिया गया. उनपर पानी की बौछारे भी की गईं.

उधर, कुछ जेबीटी शिक्षक पंचकूला में परिवारों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए. मालूम हो कि करीब 9,455 जेबीटी शिक्षक 20 महीने से नियुक्‍ति की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन 11 मई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनकी बहाली पर रोक लगा दी. इससे पहले 31 मार्च को सिंगल बेंच ने नियुक्तियां देने को हरी झंडी दे दी थी.

11 मई बुधवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने नियुक्ति पर रोक लगाते हुए 28 मई को सारा भर्ती रिकॉर्ड तलब किया था. साथ ही सारा रिकॉर्ड सील करने को कहा है.

सिंगल बेंच ने आदेशों में स्पष्ट कर दिया था कि नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटने के बाद भी सरकार केवल उन्हीं आवेदकों को नियुक्ति दे जिनके अंगूठे के निशानों और हस्ताक्षरों का मिलान हो चुका है. इन कसौटियों पर खरा न उतरने वाली किसी भी शिक्षक को इन आदेशों का लाभ नहीं मिल पाएगा.

9,455 शिक्षकों की हरियाणा सरकार ने 20 माह पूर्व भर्ती की थी और चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करना बाकी है. नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. मामला इंटरव्यू में दिए गए अंकों और उच्च योग्यता के अतिरिक्त अंक दिए जाने के विवाद से जुड़ा है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();