; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कक्षा 1 से 8 तक की मंथली टेस्ट की डेटशीट हुई जारी

बलकार ¨सह, बराड़ा सरकारी स्कूलों में मई-जून मास के दौरान होने वाली कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की मासिक परीक्षाएं अब 11 जुलाई से शुरू होंगी। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से मंथली टेस्ट का शेड्यूल राज्य के सभी डीईईओ, बीईईओ को भेजा जा चुका है।

शेड्यूल के मुताबिक 11 जुलाई को कक्षा 6 से आठवीं तक की कक्षाओं के मासिक टेस्ट लिए जाएंगे। 12 जुलाई से कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी के टेस्ट शुरू होंगे। 13 जुलाई से कक्षा पहली व दूसरी के टेस्ट होंगे। कक्षा पहलीं व दूसरी के टेस्ट 13 जुलाई को अंग्रेजी विषय, 14 को ¨हदी विषय, 15 को गणित का टेस्ट लिया जायेगा। कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 12 को अंग्रेजी विषय, 13 को ¨हदी विषय, 14 को गणित, 15 जुलाई को ईवीएस का टेस्ट होगा। कक्षा छठी के लिए 11 को ¨हदी, 12 को गणित, 13 को अंग्रेजी, 14 जुलाई को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, कृषि का टेस्ट होगा। 15 जुलाई को साइंस व 16 जुलाई को सोशल सांइस का टेस्ट होगा। कक्षा छठी के लिए 14 जुलाई को दो सेशन में टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। संस्कृत, पंजाबी विषय का पेपर जहां रीसेस से पहले आयोजित होगा तो वहीं ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, कृषि का टेस्ट रीसेस के बाद लिया जाएगा।
कक्षा सातवीं का पहला टेस्ट 11 जुलाई को सोशल साइंस का होगा तो अगला 12 जुलाई को ¨हदी का होगा। 13 जुलाई को संस्कृत, पंजाबी का टेस्ट रिसेस से पहले और ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, कृषि आदि का टेस्ट रिसेस के बाद इसी दिन होगा। इसके बाद 14 जुलाई को साइंस विषय का टेस्ट, 15 को अंग्रेजी , 16 को गणित का टेस्ट होगा। इसी प्रकार से कक्षा आठवीं का 11 जुलाई को सांइस, 12 को अंग्रेजी, 13 को गणित, 14 को सोशल साइंस, 15 को हिंदी, 16 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी का रीसेस से पहले व ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक, कृषि का टेस्ट रिसेस के बाद आयोजित किया जाएगा।
11 से शुरू होंगी परीक्षाएं
गर्मी की छुट्टियों की वजह से कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की मासिक परीक्षाएं अब 11 जुलाई से आयोजित की जा रही है। मासिक परीक्षाओं का सारा शेड्यूल सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से भेजा जा चुका है तथा इस बारे में सभी अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है।

-मीनाक्षी गोयल, संयुक्त निदेशक, मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();