स्कूलों में रिक्त पद भरने को चलेगा अभियान

संस, राजौंद : गांव किठाना में भारत की जनवादी नौजवान सभा इकाई की बैठक कर्मबीर मैहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गांव के सरकारी स्कूल में रिक्त पड़े पदों को भरवाने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया।

यह अभियान अखिल भारतीय किसान सभा इकाई किठाना के साथ मिलकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किठाना में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े है। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रधानाचार्य, गणित अध्यापक, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, साईस अध्यापक, ¨हदी अध्यापक, पीटीआइ व कम्प्यूटर अध्यापक के पद रिक्त पड़े है। उन्होंने कहा कि कई बार मांग करने के बावजूद भी पद रिक्त है। ऐसा सरकार की निजीकरण की नीतियों के चलते हो रहा है। शिक्षा विभाग बेहतर शिक्षा के दावे करता नही थकता, लेकिन यह दावे कागजों तक ही निपट कर रह गए है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा को लेकर अध्यापकों के पद स्वीकृत करने बारे विभाग के आलाधिकारियों को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन शिक्षा विभाग इस और लंबी तान कर सोया हुआ है। इस दौरान मोनू शर्मा इकाई संयोजक, सतपाल, बिजेंद्र, जिला सचिव कुलदीप, धर्मबीर, कृष्ण शर्मा आदि मौजूद थे।

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी दलीप ¨सह ने बताया कि खाली पड़े पदों की सूची विभाग को भेजी हुई है। नई शिक्षक तबादला नीति के तहत अध्यापक यहां आ सकते है। एक साईस अध्यापक की व्यवस्था दूसरे स्कूल से यहां की हुई है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts