; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नवनियुक्त जेबीटी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों ने ज्वाइ¨नग लेटर न मिलने के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। जेबीटी शिक्षक ज्वाइ¨नग लेटर की मांग को लेकर दिन भर धरने पर बैठे रहे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों को संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
अधिकारियों के असहयोग पूर्ण रवैये के खिलाफ शिक्षकों ने रोष जताया। उन्होंने यमुनानगर में ज्वाइ¨नग लेटर देने का हवाला दिया, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें धमका कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
नवनियुक्त शिक्षक नरेश, राकेश कुमार, परमजीत, संतोष, पूजा, रीटा, गीता व दीपेंद्र ने बताया कि उनके दस्तावेजों की जांच भी हो चुकी है। वे ज्वाइ¨नग से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें ज्वाइ¨नग लेटर नहीं दिया जा रहे हैं। जबकि यमुनानगर में 1005 शिक्षक हैं, जिन्हें लेटर दे दिए गए हैं। यहां पर अधिकारी उच्चाधिकारियों के आदेश न आने का हवाला देकर उन्हें टकरा रहे हैं। जिले में 336 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति होनी, जिसमें से सभी दस्तावेजों व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पिछले दो दिनों से वे शिक्षा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों के असहयोग पूर्ण रवैये के कारण ही उन्होंने धरना शुरू किया है। सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं कि छुट्टी के दिन भी नव नियुक्त शिक्षकों को ज्वाइ¨नग दिया जाए। अधिकारी सरकार के आदेशों की कोई परवाह नहीं कर रहे हैं।
नहीं आया विभागीय आदेश

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पर¨मद्र कौर का कहना है कि अभी उनके पास विभागीय आदेश नहीं आए हैं, जब विभागीय आदेश आएंगे, उसी समय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। यमुनानगर में ज्वाइ¨नग लेटर देने की बात उन्होंने कहा कि उन्हें वहां से कोई लेना देना नहीं है। अभी करीब 24 शिक्षकों की दस्तावेजों से संबंधित जांच भी अधूरी है, जिनकी जांच प्रक्रिया चल रही है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();