Facebook

Govt Jobs India - Alerts

दिसंबर तक 65 लाख आवेदकों में से 29 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

नौकरी बहाली को लेकर लैब सहायकों का पंचकूला में महापड़ाव कल से
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस साल के अंत तक सरकारी महकमों में 29 हजार खाली पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करेगा। इनमें से पुलिस विभाग के 7 हजार पद शामिल हैं। कुरुक्षेत्र में चल रही भर्ती प्रक्रिया भी 31 दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य है। वैसे करीब 22 हजार खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है। इसके नतीजे घोषित करने की तैयारी है।
उसके बाद इंटरव्यू होंगे। चार हजार क्लेरिकल पदों के लिए एडमिट कार्ड अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है।

पिछले डेढ़ साल में आयोग के समक्ष 41 हजार खाली पदों को भरने के प्रस्ताव आए। जिनके लिए 65 लाख युवाओं ने आवेदन किया। कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती कहते हैं कि पहली बार व्यवस्था की गई है कि पेपर के बाद आंसर की नेट पर डाल दी जाती है। इसका मिलान कर उम्मीदवार खुद ही यह समझ जाता है कि उसके परीक्षा में कितने नंबर आएंगे। इतना ही नहीं आंसर-की के बाद प्रश्न पत्र पर आपत्तियां भी मांगी जा रही हैं। विशेषज्ञ उम्मीदवार की आपत्तियों की जांच करेंगे।

महेंद्रगढ़ | हटाएगए लैब सहायकों ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गृहक्षेत्र महेंद्रगढ़ में बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मंत्री का पुतला फूंका।

स्कूलों के नाम सरकार को भेजे : देवेंद्र सिंह

^सरकारीस्कूलों के विद्यार्थी जब आधुनिक सुविधाओं से युक्त लैब प्रयोग करेंगे तो उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। विभाग के आदेश पर 20 लाख रुपये की राशि से लैब तैयार होंगी। स्कूल के नामों की सूची भेज दी है। -देवेंद्रसिंह, जिला परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग हिसार।

कैथल | हरियाणाराजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ की राज्य स्तरीय बैठक प्रधान सुरेंद्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 3012 लैब सहायकों को हटाए जाने की निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 24 अगस्त को पूरे प्रदेशभर के लैब सहायक पंचकूला में दो दिन का महापड़ाव डालेंगे और शिक्षा सदन का घेराव करेंगे। राज्य महासचिव अजैब रानू ने कहा की 30 मई को लैब सहायकों का कांट्रेक्ट विभाग ने पत्र जारी कर समाप्त कर दिया था। तब से आज तक लैब सहायकों को सरकार से कोरा आश्वासन ही मिला है। चार महीने से सरकारी स्कूलों की लैबों को ताले लटके हुए हैं।

2 स्कूलचयनित

अटलयोजना के तहत हिसार का राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल नारनौंद और राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गंगवा चयनित किया गया है। उन स्कूलों की लैब का आधुनिकीकरण किया जाएगा या उन स्कूलों में नई लैब स्थापित की जाएंगी, इसके बारे में अभी शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();