; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डेपुटेशन पर डटे शिक्षक वापस भेजे जायेंगे

चंडीगढ़, 31 अगस्त (निस) चंडीगढ़ में बुधवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का शिष्टमंडल पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से चर्चा करते हुए।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी और डेमोक्रेटिक आर्गेनाइजेशन आफ एसएसए शिक्षकों के शिष्टमंडल ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने प्रशासक बदनोर से पिछले कई वर्षों से लंबित चली आ रही मांगों को पूरा किये जाने की मांग की। शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक भाग सिंह कैरों व सचिव रणबीर राणा ने इस दौरान प्रशासक वीपी सिंह बदनोर के समक्ष चंडीगढ़ में लंबे समय से डेपुटेशन पर बैठे शिक्षकों को वापिस उनके पेरेंट स्टेट भेजे जाने की मांग की। इस पर प्रशासक बदनोर ने संज्ञान लेते हुए प्रशासक के सलाहकार को इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
सचिव रणबीर राणा ने बताया कि सलाहकार परिमल राय ने चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के डीएसई को डेपुटेशन पर बैठे सभी शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर वीरवार तक भेजने के लिए निर्देश दिये हैं। सूत्रों की माने तो लंबे समय से चंडीगढ़ में डेपूटेशन पर आकर बैठे शिक्षकों पर जल्द कार्रवाई होगी।
काॅन्ट्रैक्ट शिक्षकों को रेगूलर किया जाये : ज्वाइंट एक्शन कमेटी के शिष्टमंडल ने प्रशासक बदनोर से चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के अंतर्गत पिछले 15 साल से काॅन्ट्रैक्ट पर काम कर रहें शिक्षकों को रेगूलर किये जाने की मांग की।
इसके अलावा बतौर गेस्ट टीचर, कंप्यूटर शिक्षक तथा अनुबंध के आधार पर काम कर रहे शिक्षकों को सामान्य वेतन दिये जाने की मांग की।

5 को काला दिवस मनायेंगे अध्यापक
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मांगें पूरी न करने के विरोध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी आॅफ टीचर्स ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। कमेटी के संयोजक भाग सिंह कैरों के अनुसार जेएसी के आपात बैठक आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी न करने पर रोष जताया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने मांगों पर अमल के लिये 31 अगस्त तक का समय दे रखा था। यह अवधि आज पूरी हो गयी। इस दिशा में विभाग को कोई कदम नहीं उठाया। इसी कारण शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। उस दिन शिक्षक पढ़ाई भी नहीं करायेंगे और समारोह स्थल यानि टैगाेर थियेटर के बाहर रोष प्रदर्शन किया जायेगा। इस बारे में शिक्षा विभाग को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है।

क्या हैं मुख्य मांगें
कमेटी की मुख्य मांगों में सभी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देना, एसएसए, अनुबंधित, अतिथि शिक्षकों को नियमित करना, कंप्यूटर टीचर, रिसोर्स टीचर, काउंसलर, पार्ट टाइम लेक्चरर्स, वालंटियर टीचर्स, एसटीसी टीचर्स को समान काम-समान वेतन देना, प्राध्यापकों व प्राचार्यों की पदोन्नति करना, एक तिहाई अवकाश की प्रावधान करना, सभी वर्गों के टीचर्स को मेटरनिटी लीव देना आदि शामिल है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();