; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी अध्यापकों की हालत बिगड़ी, पैरालाइज का खतरा बढ़ा

जेएनएन, पंचकूला। नवचयनित जेबीटी के लिए नियुक्ति की मांग गले की फांस बन गई है। आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी शिक्षकों की मांग सुनने के लिए कोई अधिकारी या नेता आ नहीं रहा है और जेबीटी शिक्षकों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। गांधीवादी तरीके से मनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे 13 अनशनकारियों का स्वास्थ्य गिर चुका है।


सामान्य अस्पताल से जेबीटी अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच करने पहुंची डॉ. शैली शर्मा ने बताया कि अनशनकारियों में से शिखा कौशिक, सीमा साहू, प्रेम अहलावत व मुन्नी लाल की हालत काफी खराब हो चुकी है, उन्हें तुरन्त अस्पताल में दाखिल करवाने की आवश्यकता है। डॉ. शैली ने बताया कि शिखा कौशिक की हालत काफी नाजुक है, रक्तचाप काफी कम होने की वजह से उन्हें कभी भी शॉक आ सकता है, इसलिए तुरंत प्रभाव से इन्हें उपचार की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ इन तीनों का शुगर लेवल काफी कम है, जिसके कारण इन्हें पैराइलाइज़ होने का खतरा है।

नाजुक स्थिति देखते हुए शिखा कौशिक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि बदतर हालात होने के बावजूद भी प्रेम अहलावत, सीमा साहू व मुन्नीलाल ने एडमिट होने से साफ मना कर दिया। प्रेम अहलावत ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तब तक हम स्वास्थ्य उपचार भी नहीं लेंगे, चाहे हमारी जान भी चली जाए।

मांगे मनवाने की जिद पर अड़े अनशनकारियों में सीमा साहू व मुन्नी लाल ने बताया कि हरियाणा की गूंगी बहरी सरकार के कानों जूं नही रेंग रही है, जबकि हम बार बार नियुक्ति की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिवाए कोरे आसवासन के अब तक कुछ हासिल नही हुआ। हम 2 साल पहले जहाँ खड़े थे, आज भी हम वहीं खड़े हुए हैं।

पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार व शिक्षा विभाग जेबीटी ज्वाइनिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय में स्टे तुड़वाने की याचिका लगाए, ताकि जेबीटी को ज्वाइनिंग दी जा सके। अन्यथा आमरण अनशन के साथ साथ कोई बड़ा कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इसमें महिलाओं के केश कत्ल और अन्न के साथ साथ जल त्याग भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेदार केवल हरियाणा सरकार होगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();