जागरण संवाददाता, बरनाला जिले के प्राइमरी शिक्षकों ने डीईओ एलीमेंट्री के पक्षपाती व शिक्षक
विरोधी रवैये से खफा शिक्षकों ने विभिन्न अध्यापक संगठनों के संयुक्त
आह्वान पर सोमवार बाद दोपहर चार बजे डीईओ कार्यालय का घेराव करके रोष धरना
दिया।
डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव करने वालों में डेमोक्रेटिव टीचर फ्रंट, अध्यापक दल, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन, बीएड अध्यापक फ्रंट व अन्य सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।
डीटीएफ के सीनियर नेता गुरमीत सुखपुर, अध्यापक दल के निरपजीत जवंधा, ह¨रदर मल्लियां व पर¨मदर ¨सह बरनाला ने बताया कि डीईओ मेजर ¨सह का शुरू से ही शिक्षकों के प्रति पक्षपाती रवैया रहा है। उनका दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने बताया कि डीईओ के रवैये के चलते जिले के प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई। तबादलों के दिनों में जरूरतमंद अध्यापक अपनी बदली तक नहीं करवा सके। अब हेड टीचरों के तबादले भी डीईओ की शिक्षक विरोधी नीति के कारण रुके पड़े हैं। उक्त संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर डीईओ का रवैया अभी भी नहीं बदला तो जिले के शिक्षक अनिश्चितकालीन संघर्ष शुरू करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर अध्यापक नेता राजीव कुमार,सु¨रदर कुमार, न¨रदर शैहणा, गुरमेल रूडेके, हर¨वदर बरनाला, सिकंदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह भोतना, ज्ञान ¨सह वजीदके, नछत्तर कौर ताजोके, दल¨वदर पंडोरी, नीलम रानी, म¨हदर ¨सह व अन्य ने संबोधित किया।
उधर डीईओ मेजर ¨सह ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया और कहा कि अगर शिक्षकों को दफ्तर के प्रति कोई शिकायत है तो इसका समाधान मिल बैठकर किया जा सकता है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव करने वालों में डेमोक्रेटिव टीचर फ्रंट, अध्यापक दल, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन, बीएड अध्यापक फ्रंट व अन्य सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।
डीटीएफ के सीनियर नेता गुरमीत सुखपुर, अध्यापक दल के निरपजीत जवंधा, ह¨रदर मल्लियां व पर¨मदर ¨सह बरनाला ने बताया कि डीईओ मेजर ¨सह का शुरू से ही शिक्षकों के प्रति पक्षपाती रवैया रहा है। उनका दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने बताया कि डीईओ के रवैये के चलते जिले के प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई। तबादलों के दिनों में जरूरतमंद अध्यापक अपनी बदली तक नहीं करवा सके। अब हेड टीचरों के तबादले भी डीईओ की शिक्षक विरोधी नीति के कारण रुके पड़े हैं। उक्त संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर डीईओ का रवैया अभी भी नहीं बदला तो जिले के शिक्षक अनिश्चितकालीन संघर्ष शुरू करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर अध्यापक नेता राजीव कुमार,सु¨रदर कुमार, न¨रदर शैहणा, गुरमेल रूडेके, हर¨वदर बरनाला, सिकंदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह भोतना, ज्ञान ¨सह वजीदके, नछत्तर कौर ताजोके, दल¨वदर पंडोरी, नीलम रानी, म¨हदर ¨सह व अन्य ने संबोधित किया।
उधर डीईओ मेजर ¨सह ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया और कहा कि अगर शिक्षकों को दफ्तर के प्रति कोई शिकायत है तो इसका समाधान मिल बैठकर किया जा सकता है।