Facebook

Govt Jobs India - Alerts

गृह विज्ञान शिक्षक का पद समाप्त करने पर विद्यार्थियों में रोष

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय उच्च विद्यालय नंबर चार के विद्यार्थियों ने होम साइंस के शिक्षक का पद समाप्त करने पर शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि पिछले 20 वर्षो से यह पद स्वीकृत है। लेकिन इसे समाप्त किया जा रहा है। स्कूल में 200 से ज्यादा छात्राएं इस विषय को पढ़ रही है।
स्कूल में एमआइएस पोर्टल पर भी शो हो रहा है। इसे लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सीएम ¨वडो पर शिकायत देने के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा निदेशक को भी शिकायत दी है।
अभिभावक सीता देवी, सुरेश देवी, सरस्वती, मनोज, सुनीता, जोगी राम ने कहा कि स्कूल में इस विषय की अध्यापिका बच्चों को अच्छी प्रकार से पढ़ाई है। स्कूल का परिणाम भी काफी सराहनीय है। लेकिन इसके बावजूद इस पद को यहां से समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के साथ अन्याय है। पद समाप्त होने के बाद लड़कियों को पढ़ाई के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अभिभावकों ने कहा कि वहां तो यह पद रखा जा रहा है जहां छात्राओं की संख्या कम है। लेकिन इस स्कूल में छात्राओं की संख्या होने के बावजूद इसे समाप्त किया जा रहा है। वार्ड पार्षद सीमा कश्यप ने कहा कि एक ओर तो बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेटियों को शिक्षित करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ स्कूल में इस पद को समाप्त कर बेटियों के साथ ही अन्याय किया जा रहा है। उनकी सरकार से मांग है कि स्कूल से यह पद समाप्त न किया जाए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();