; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग, कॉलेज शिक्षकों ने की हड़ताल

अंतरराष्ट्रीयशिक्षक दिवस पर हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन के आह्वान में बुधवार को जिले के सभी कॉलेजों के प्राध्यापकों ने हड़ताल की।
हड़ताली प्राध्यापकों ने सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज परिसर में दो घंटों तक धरना दिया और सामूहिक अवकाश लेकर कक्षाओं को बायकाट भी किया। बाद में डीसी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नाम ज्ञापन भी सौंपा। 

हड़ताली प्राध्यापकों ने हरियाणा राजकीय कॉलेज शिक्षक संघ और हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। धरने में जिले के गुरु हरिसिंह कॉलेज जीवन नगर, चौधरी मनी राम झोरड़ कॉलेज ऐलनाबाद, सीएमके गर्ल्स कॉलेज सिरसा, राजकीय महिला कॉलेज सिरसा के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। धरने को संबोधित करते हुए राजकीय नेशनल कॉलेज की स्थानीय यूनिट के प्रधान डॉ. सज्जन कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में सभी कॉलेजों के प्राध्यापकों ने सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल की है। उन्होंने कहा कि अभी तक 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट को भी लागू नहीं किया गया है जिसकी वजह से प्राध्यापकों में खासा रोष है और उसी रोष का इजहार इस हड़ताल के जरिए किया गया है। 

छात्र बोले : अगर पहले मालूम होता तो कॉलेज ही नहीं आते 

राजकीयनेशनल कॉलेज में प्राध्यापकों को धरनारत देख रोजमर्रा की तरह कॉलेज आने वाले विद्यार्थी वापस चले गए। हालांकि कुछ विद्यार्थी अपनी कक्षाओं तक भी गए लेकिन जब उनकी क्लास लेने कोई प्राध्यापक नहीं आया तो वे भी अपने घर लौट गए। विद्यार्थियों ने बताया कि अगर उन्हें प्राध्यापकों की हड़ताल के बारे में मालूम होता तो वे कॉलेज आने की जहमत ही करते। लेकिन कॉलेज आने के बाद मालूम हुआ कि कॉलेज प्राध्यापकों ने हड़ताल की हुई है। 

ये हैं शिक्षकाें की मुख्य मांगें 

कॉलेजप्राध्यापकों की मुख्य मांगों में यूजीसी का 7वां पे-स्केल लागू करना, एपीआई सिस्टम को बंद करना, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, पीएचडी की वर्ष 2009 के बाद वाली डिग्री को भी नौकरी के लिए स्वीकार करना, वर्ष 2013 के सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) और सीयू (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) बिल को खारिज करना, रिक्त स्थानों की पूर्ति करना और नई एजुकेशन पॉलिसी को प्राध्यापकों की सहमति से लागू करना शामिल हैं। 

राजकीय नेशनल काॅलेज में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के सदस्य। 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();