; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

भर्ती होंगे 180 शिक्षक

चंडीगढ़, 12 नवंबर (निस) चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत जल्द ही 180 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो दिसंबर 2016 के अंत तक एसएसए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय को भेजे गए एसएसए के तहत 180 शिक्षकों की भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन रुबिंदरजीत सिंह बराड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एसएसए शिक्षक की भर्ती के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अनिवार्य होगी। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह महत्त्वपूर्ण सूचना है। जेबीटी/टीजीट/एनटीटी शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से इस बार सर्वशिक्षा अभियान के तहत ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग में इस नई योजना को लेकर भी चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि नवंबर माह के अंत तक एसएसए के तहत शिक्षकों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
सीटेट  जरूरी
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हाल ही में पंजाब सरकार की तर्ज पर सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए आयु सीमा को 18 से 25 से बढ़ाकर 18 से 37 साल किया गया है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एसएसए शिक्षक भर्ती में युवाओं को आयु सीमा बढ़ाए जाने का भी लाभ मिलेगा। अब 37 साल उम्र के युवा भी आवेदन कर सकेंगे। लेकिन युवाओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में उत्तीर्ण हो।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();