; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शनिवार को स्कूल में बस्ता लेकर नहीं जाएंगे विद्यार्थी

बस्ते के बोझ के कारण बच्चों का बचपन समाप्त होता जा रहा है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए सर्वे में भी यह बच्चों पर बस्ते के बोझ से पड़ने वाले प्रभाव कई बार सामने चुके हैं। इस बाबत अभिभावकों को अब अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रदेश सरकार 14 नवंबर यानि बाल दिवस पर जॉयफुल एक्टिविटी डे कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके तहत सप्ताह में एक दिन बच्चों को पढ़ाई नहीं बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल कराए जाएंगे। दिन के रूप में शनिवार का चयन किया गया है। राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पंचकूला से अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास करेंगे। वहीं जिला स्तर पर भी बाल दिवस पर ही कार्यक्रम शुरू होगा। इस बाबत निदेशालय से शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

कार्यक्रमसे ये होंगे फायदे

बच्चों को बैग के बोझ से निजात दिलाने का फैसला उनके बचपन को तो राहत देगा ही साथ ही उन्हें खेल से शारीरिक मजबूत कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृति से जोड़ेगा। बाल दिवस पर यह देखना रोचक होगा कि बच्चे कार्यक्रम में रुचि लेते हैं या नहीं। इस निर्णय को शिक्षक भी फायदेमंद मान रहे हैं। इस निर्णय को लेकर कई शिक्षकों का मानना है कि सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चे तो जॉयफुल डे मना सकेंगे लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे बोझ से अभी और जूझेंगे।

शिक्षकों को सुनिश्चित कराना होगा कार्यक्रम

शिक्षाविभाग में अक्सर योजनाएं कार्यक्रम तो कई आते हैं लेकिन उनको ठीक ढंग से लागू कराना काफी मुश्किल होता है। जॉयफुल डे मनाने का दाराेमदार भी शिक्षकों के कंधों पर ही है। इसके तहत कार्यक्रम आयोजित कराना फिर कार्यक्रम के मोबाइल से फोटो भी खींचने होंगे। ताकि प्रमाणिकता भी सत्यापित हो सके। वहीं सरकार का मानना है कि सप्ताह भर बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी एक दिन राहत मिल सकेगी। इस लिए इस कार्यक्रम में शिक्षक भी रुचि लेंगे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();