; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

60 दिन से ज्यादा सीसीएल पर पद माना जाएगा रिक्त

प्रदेशके शिक्षकों को समाज में फिर से पुराने गुरुओं के सम्मान आदर दिलवाने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। अागामी महीनों में प्रदेश की शिक्षा को चुस्त दरुस्त करने के लिए कुछ नए फैसले होने जा रहे हंै। इससे जहां शिक्षकों का शिक्षण को लेकर रुझान बढे़गा, वहीं छात्रों में भी सीखने के बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
इसकी प्रथम कड़ी में बच्चे 14 नवंबर बाल दिवस पर हर शनिवार को स्कूलों में बिना बैग के स्कूल पहुंचेंगे और पूरा दिना योग, खेलकूद तथा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण प्राप्त करेंगे। शुरुआत पंचकूला के सेक्टर 19 के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की जा रही है। वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा पीके दास ने बताया कि प्रदेश के गुरुओं की समाज दिनों दिन गिर रही साख को बचाने के लिए कुछ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

दोमाह या अधिक की सीसीएल पर रिक्त माना जाएगा पद : पीकेदास ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में काफी महिला अध्यापक एक वर्ष दो वर्ष की सीसीएल पर चले गये है, जिसके कारण पीछे से उनकी कक्षा प्रभावित हो रही है।

स्कूल में होते हुए भी उनका पद रिक्त नहीं है जिसके कारण स्कूल में अन्य अध्यापक की व्यवस्था करने में परेशानी आती है। उन्होंने बताया कि अब भविष्य में विभाग ऐसा नियम बनाने जा रहा है कि यदि कोई भी महिला शिक्षक 60 दिन या इससे अधिक की सीसीएल लेता है तो उसका पद स्कूल में रिक्त हो जाएगा और उस अध्यापिका का वेतन खंड शिक्षा कार्यालय से निकलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अध्यापकों के प्रशिक्षणों पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। जिसका कारण जिन अध्यापकों को प्रशिक्षण की अावश्यकता नहीं है उन्हें भी दिया जा रहा है। इस व्यवस्था को सही करने के लिए हर वर्ष विभाग टीचर ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परिक्षा में बेहतर ग्रेड लेने वाले अध्यापकों को एसीआर में बेहतर ग्रेड दिया जायेगा। जो अध्यापक इस परीक्षा में ग्रेड कम लेंगे, उनको विभाग एक और मौका देगा। उन्होंने अधिकारियों को कम से कम 200 स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिएे हैं।

निरीक्षणमें छात्रों से पूछे जाएंगे 25 प्रश्न : इनप्रश्नों के आधार पर कक्षा की अगली दो लाइनों पिछली दो लाइनों के छात्रों के बीच के अंतर को जाना जाएगा। जिसके बाद अध्यापक को इनमें सुधार के लिए कहा जायेगा। उन्होनें कड़े शब्दों में कहा कि प्रदेश के कुछ स्कूलों के अध्यापकों द्वारा छात्रों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वाले टीचर को टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोरनी का जेबीटी होस्टल जो पिछले साल भर से भी अधिक समय से खाली पड़ा है , उसके 14 कमरों में छात्राओं को ठहरने का प्रबंध किया जायेगा।

स्कूलोंमें नहीं होगी किसी भी प्रकार की प्रतिनियिुक्त : उन्होंनेकहा कि नई आनलाइन ट्रांसफर पाॅलिसी में सभी को मनचाहा स्टेशन मिल गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है उनमें अध्यापकों की व्यवस्था के जिल जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें सूचित करें। स्कूल में किसी भी प्रकार की प्रतिनियुक्त नहीं होगी, यदि कहीं आवश्यक ही हई तो उनको रिपोर्ट भेजी जाये।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();