Facebook

Govt Jobs India - Alerts

जेबीटी शिक्षक पर राशि के दुरुपयोग का आरोप,डीईओ ने की निलंबन की संस्तुति

जागरण संवाददाता,सोनीपत : सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए इतना बजट खर्च किया जा रहा है, वहीं उसके शिक्षक विभाग और सरकार दोनों को चूना लगा रहे हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरगथल का ऐसा ही मामला सामने आया है।

राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय, सरगथल के जेबीटी शिक्षक विजय ¨सह पर विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी जिले ¨सह ने शिक्षा निदेशालय को पत्र लिख कर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की है।
जुलाई 2014 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सरगथल में रसोई के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक लाख 33 हजार रुपये की राशि दी गई थी। इसके बाद दिसंबर 2014 में राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय को दिसंबर 2014 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरगथल में मर्ज कर दिया गया। इसके बाद यह राशि शिक्षा विभाग को सौंपा जाना तय किया गया था, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा यह राशि शिक्षा विभाग को नहीं सौंपी गई और राशि के खर्च का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी को जेबीटी शिक्षक द्वारा इस राशि के दुरुपयोग की जानकारी मिली। जब शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी शिक्षक पर से इस फंड के खर्च का रिकॉर्ड मांगा गया तो उन्होंने रिकॉर्ड के गुम होने के बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। जब जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर जांच की तो इसमें विजय ¨सह को दोषी पाया गया।
12 साल से एक ही स्कूल में
जेबीटी शिक्षक विजय ¨सह 12 वर्ष से एक ही स्कूल में शिक्षक हैं, नई तबादला नीति के तहत भी उनके तबादले की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा उन पर हाजिरी रजिस्टर से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। मुख्य अध्यापक व दूसरे शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार का भी उनपर आरोप है।
सरकारी नौकरी में रहते हुए निजी स्कूल का संचालन
शिक्षा अधिकारियों का कहना है जेबीटी शिक्षक सरकारी नौकरी में रहते हुए निजी स्कूल का संचालन कर रहे हैं। वह इस स्कूल के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद भी उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस क्षेत्र के स्कूल में वह जेबीटी शिक्षक के रूप में नियुक्त हैं वहीं पर निजी स्कूल का संचालन कर रहे हैं। उसके बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया, यह सोचने वाली बात है। खंड शिक्षा अधिकारी और दूसरे शिक्षकों ने भी इस बारे में प्रशासन को सूचित करने की जरूरत नहीं समझी।
------------------
जैसे ही मामला संज्ञान में आया है तुंरत प्रभाव से कार्रवाई की गई है।जेबीटी शिक्षक को निलंबित करने और मामले की नए सिरे से जांच करवाने की मांग की है,जिससे इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सके।

जिले ¨सह, जिला शिक्षा अधिकारी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();