Facebook

Govt Jobs India - Alerts

अध्यापन कार्य में रुचि लाएं शिक्षक: डीईओ

जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: जिला के स्कूल में हर शनिवार को आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर ¨सह बल्ड़ोदिया ने डोहकी स्कूल की गतिविधियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक खेल के साथ अध्यापन कार्यों में भी रूचि लाएं ताकि विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर भी आए। जिला शिक्षा अधिकारी के स्कूल पहुंचने पर मुख्याध्यापिका शोभा भारद्वाज ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का भी अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने स्कूल के खंड स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन पर विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में सक्रिय बढ़ोतरी से बच्चों की शिक्षण कार्य में भी रूचि बढ़ेगी साथ ही शिक्षक अपनी कुशलता से उसे रोचक बनाकर विद्यार्थियों का प्रिय विषय बना सकती है। उन्होंने जॉयफुल सैटरडे के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां की भी सराहना की। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ताराचंद यादव, संदीप कुमार, विजेंद्र ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह यादव, निशा यादव, सुनीता यादव, जय¨सह व शशिबाला मौजूद थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();