Facebook

Govt Jobs India - Alerts

नियम 134ए के तहत फ्री शिक्षा के लिए पहुंचे पांच आवेदन

जागरण संवाददाता, रोहतक : निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए सोमवार को पांच और आवेदन पहुंचे। यह आवेदन करने के लिए अभिभावक बाल भवन के पास स्थित बीइओ कम बीआरसी कार्यालय में पहुंच रहे हैं।
वहीं अनेक अभिभावक यहां निजी स्कूलों में रिक्त सीटों की स्थिति जानने के लिए भी पहुंच रहे हैं। अभिभावकों को यहां दिन भर चक्कर लगाते देखा जा सकता है। इस मामले में 197 निजी स्कूलों ने नियम 134ए के तहत रिक्त सीटें बताई हैं जबकि अन्य स्कूलों ने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है। कार्रवाई के नाम पर भी शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों को सिर्फ नोटिस देने का दावा कर पल्ला झाड़ा जा रहा है।
बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले के लिए सरकार की और से नियम 134ए लागू किया गया है। 20 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 20 आवेदन ही बीआरसी कार्यालय में पहुंच चुके हैं।

विभाग का कहना है कि अभी तक सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए हैं जिससे आवेदन कम आ रहे हैं। आगामी दिनों में आवेदन और ज्यादा आने की संभावना है। निजी स्कूलों को हर कक्षा में 10 फीसद सीटें नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले के लिए रिक्त रखनी है। जिसके लिए अभिभावकों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं। यह आवेदन 10 अप्रैल तक जमा कराने होंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को आवेदनों की जांच की जाएंगी और 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसी मेरिट सूची के आधार पर बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में होंगे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();