अखिलेश ¨सह यादव,
अमृतसर
शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर किए गए अध्यापक ज्वाइ¨नग के दौरान शक्ति प्रदर्शन का मोह नहीं त्याग पाए। एलीमेंट्री ¨वग की तरह ही अध्यापकों ने लाव-लश्कर के साथ सेकेंडरी स्कूलों में अपने अपने स्टेशन ज्वाइन कर शक्ति प्रदर्शन किया।
कमोबेश हालत यह रहे कि एलीमेंट्री ¨वग के अध्यापकों को पीछे छोड़ते हुए सेकेंडरी ¨वग के अध्यापकों ने राजनीतिज्ञों की छत्रछाया में अपना स्टेशन ज्वाइन किया। सोशल साइट पर उपदेश देने वाले शिक्षकों ने उन आदर्शों व मूल्यों को तिलांजलि दे दी, जिसके वह पक्षधर रहे थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने तबदील हुए अध्यापकों को नई जगह ज्वाइन करने के समय बड़ी गिनती में और अध्यापक व साथी साथ ले जाने पर रोक लगा दी थी।
जानकारी के अनुसार सरकारी सीसे स्कूल छेहरटा में बुधवार को चार अध्यापकों ने ड्यटी ज्वाइन किया। चीचा सरकारी स्कूल से चेतन शर्मा, घ¨रडा से अनामिका, चब्बा से धनप्रीत व एक और अध्यापिका ने इस स्कूल में ज्वाइन किया। ज्वाइ¨नग के समय सरकारी सीसे स्कूल छेहरटा के ¨प्रसिपल अवकाश पर थे। उनकी जगह पर किसी और मुख्य अध्यापिका ने इन अध्यापकों की जवाइ¨नग करवाई। इन अध्यापकों को ज्वाइन करवाने के लिए सरकारी सीसे स्कूल सोहिया कला से स्टेट अवार्डी अमन शर्मा, डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के पूर्व प्रधान व रिटा. अध्यापक सुखराज सरकारिया, खासा स्कूल से गुरदेव खासा भी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा कांग्रेसी नेता छवि ढिल्लो के अलावा कई कांग्रेसी नेता भी अपने किसी साथी को ज्वाइन करवाने के लिए उक्त स्कूल में पहुंचे। बुधवार को अधिकतर सेकेंडरी ¨वग के अध्यापकों ने अपने अपने स्टेशन ज्वाइन कर लिए। अधिकांश अध्यापकों ने ज्वाइ¨नग के दौरान अपने साथी अध्यापकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश तार-तार कर दिए। जिले में अलाट हुए स्टेशनों पर चार्ज लेते समय अध्यापक अपनी यूनियन सदस्यों व सहयोगी साथियों के साथ दिखे। हालांकि इस बाबत विभिन्न ग्रुपों में सरकार के इस निर्देश की आलोचना करने वाले अध्यापकों ने चार्ज लेने के दौरान व्हाट्स ग्रुपों में फोटो डालने से परहेज किया और न ही कोई फोटो मीडिया में रिलीज की।
याद रहे कि अध्यापक ही तैनाती के समय शक्ति प्रदर्शन करते बल्कि विभाग के डायरेक्टर, संयुक्त डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व डीईओ भी ज्वाइन करने के समय शक्ति प्रदर्शन करने का रुझान रहा है।
छापामारी करेगी विभागीय टीम
शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने कहा था कि कहा कि विभाग में यह धारणा थी कि नए स्टेशन पर ज्वाइ¨नग के दौरान अध्यापक अपने साथियों को भी साथ ले जाता है। उनके साथ जाने वाले अधिकांश अध्यापक फरलो पर होते हैं। यदि छुट्टी लेकर भी जाते है तो उक्त काम छुट्टी के लिए वाजिब कारण नहीं है। ऐसे अध्यापकों की छुट्टी रद्द करने का संबंधित स्कूल के मुख्य अध्यापक को अधिकार है। शक्ति प्रदर्शन के लिए छुट्टी देने वाले मुख्य अध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। विभाग की टीमें छापामारी करेगी। यह रुझान बंद होगा। इसलिए उन्होंने यह निर्देश जारी किए है।
ज्वाइ¨नग के समय नहीं ¨खचवाई जाती फोटो
शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद स्टेशन ज्वाइन करने के समय सिर्फ फोटो नहीं ली जा रही है और न ही मीडिया को फोटो खींचने दे रहे है। अन्यथा अध्यापक स्टेशन संभालते समय अपने लाव-लश्कर व राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पहुंच रहे है।
By
Jagran
शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर किए गए अध्यापक ज्वाइ¨नग के दौरान शक्ति प्रदर्शन का मोह नहीं त्याग पाए। एलीमेंट्री ¨वग की तरह ही अध्यापकों ने लाव-लश्कर के साथ सेकेंडरी स्कूलों में अपने अपने स्टेशन ज्वाइन कर शक्ति प्रदर्शन किया।
कमोबेश हालत यह रहे कि एलीमेंट्री ¨वग के अध्यापकों को पीछे छोड़ते हुए सेकेंडरी ¨वग के अध्यापकों ने राजनीतिज्ञों की छत्रछाया में अपना स्टेशन ज्वाइन किया। सोशल साइट पर उपदेश देने वाले शिक्षकों ने उन आदर्शों व मूल्यों को तिलांजलि दे दी, जिसके वह पक्षधर रहे थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने तबदील हुए अध्यापकों को नई जगह ज्वाइन करने के समय बड़ी गिनती में और अध्यापक व साथी साथ ले जाने पर रोक लगा दी थी।
जानकारी के अनुसार सरकारी सीसे स्कूल छेहरटा में बुधवार को चार अध्यापकों ने ड्यटी ज्वाइन किया। चीचा सरकारी स्कूल से चेतन शर्मा, घ¨रडा से अनामिका, चब्बा से धनप्रीत व एक और अध्यापिका ने इस स्कूल में ज्वाइन किया। ज्वाइ¨नग के समय सरकारी सीसे स्कूल छेहरटा के ¨प्रसिपल अवकाश पर थे। उनकी जगह पर किसी और मुख्य अध्यापिका ने इन अध्यापकों की जवाइ¨नग करवाई। इन अध्यापकों को ज्वाइन करवाने के लिए सरकारी सीसे स्कूल सोहिया कला से स्टेट अवार्डी अमन शर्मा, डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के पूर्व प्रधान व रिटा. अध्यापक सुखराज सरकारिया, खासा स्कूल से गुरदेव खासा भी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा कांग्रेसी नेता छवि ढिल्लो के अलावा कई कांग्रेसी नेता भी अपने किसी साथी को ज्वाइन करवाने के लिए उक्त स्कूल में पहुंचे। बुधवार को अधिकतर सेकेंडरी ¨वग के अध्यापकों ने अपने अपने स्टेशन ज्वाइन कर लिए। अधिकांश अध्यापकों ने ज्वाइ¨नग के दौरान अपने साथी अध्यापकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश तार-तार कर दिए। जिले में अलाट हुए स्टेशनों पर चार्ज लेते समय अध्यापक अपनी यूनियन सदस्यों व सहयोगी साथियों के साथ दिखे। हालांकि इस बाबत विभिन्न ग्रुपों में सरकार के इस निर्देश की आलोचना करने वाले अध्यापकों ने चार्ज लेने के दौरान व्हाट्स ग्रुपों में फोटो डालने से परहेज किया और न ही कोई फोटो मीडिया में रिलीज की।
याद रहे कि अध्यापक ही तैनाती के समय शक्ति प्रदर्शन करते बल्कि विभाग के डायरेक्टर, संयुक्त डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व डीईओ भी ज्वाइन करने के समय शक्ति प्रदर्शन करने का रुझान रहा है।
छापामारी करेगी विभागीय टीम
शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने कहा था कि कहा कि विभाग में यह धारणा थी कि नए स्टेशन पर ज्वाइ¨नग के दौरान अध्यापक अपने साथियों को भी साथ ले जाता है। उनके साथ जाने वाले अधिकांश अध्यापक फरलो पर होते हैं। यदि छुट्टी लेकर भी जाते है तो उक्त काम छुट्टी के लिए वाजिब कारण नहीं है। ऐसे अध्यापकों की छुट्टी रद्द करने का संबंधित स्कूल के मुख्य अध्यापक को अधिकार है। शक्ति प्रदर्शन के लिए छुट्टी देने वाले मुख्य अध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। विभाग की टीमें छापामारी करेगी। यह रुझान बंद होगा। इसलिए उन्होंने यह निर्देश जारी किए है।
ज्वाइ¨नग के समय नहीं ¨खचवाई जाती फोटो
शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद स्टेशन ज्वाइन करने के समय सिर्फ फोटो नहीं ली जा रही है और न ही मीडिया को फोटो खींचने दे रहे है। अन्यथा अध्यापक स्टेशन संभालते समय अपने लाव-लश्कर व राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पहुंच रहे है।