Facebook

Govt Jobs India - Alerts

जेबीटी शिक्षक मिले विधायक मांढी से, स्थानांतरण समस्याएं उठाई

 जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: बाढड़ा विधायक सुख¨वद्र मांढ़ी के निवास स्थान पर शनिवार को जेबीटी अध्यापकों ने मिलकर अपना मांग पत्र उन्हें सौंप कर आ रही समस्याओं का समाधान करवाने की मांग को उठाया। इस दौरान मांग पत्र को विधायक के जरिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को प्रेषित भी किया।
शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में बताया कि उनका तबादला आन लाईन प्रक्रिया के तहत पिछले साल सितंबर के माह में हो गया था। इस प्रणाली के दौरान उन्हें उनका मनपंसद स्टेशन नहीं मिला व उन्हें एनी वेहर के तहत स्थानांनरित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने सुगम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई व सैंकेड़ ड्राईव की मांग को उठाया था। लेकिन आज करीब एक वर्ष बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में शिक्षकों ने शीघ्र ही ऐनी वेहर जेबीटी का सैंकेड़ ड्राइव को लाने की मांग को उठाया। विधायक सुख¨वद्र मांढ़ी ने शिक्षकों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रधान राजबीर, जिला महासचिव जगविन्द्र,
ब्लाक जिले ¨सह, राजेश फौगाट, र¨वद्र, सिवानी ब्लाक प्रधान बिजेंद्र, कुलदीप, मनोज, नवीन्द्र, गुणपाल, संजय, राजेश सांगवान, आशिष, कुलदीप सांगवान, अनिल, रामनिवास, संजय फौगाट इत्यादि उपस्थित थे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();