जागरण संवाददाता, सोनीपत: खानपुर कलां स्थित भक्त फूल ¨सह महिला मेडिकल
कॉलेज में स्टाफ नर्स के पदों पर चयन सूची जारी होने के बाद भी ज्वाइ¨नग न
होने पर उम्मीदवार भड़क गए।
उम्मीदवारों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में सरकार व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द ज्वाइ¨नग कराने की भी मांग की।
प्रदर्शन कर रहे विक्रम, मनीष, कृष्ण, अशोक, मीना, सुनीता, अनीता, रेनू, सुमन, रीना, मनप्रीत आदि ने बताया कि 29 अप्रैल को महिला मेडिकल कालेज में 105 स्टाफ नर्सों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसकी अंतिम तिथि 28 मई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचकूला कार्यालय द्वारा अनुभव तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद 8 अगस्त को उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज की जांच पड़ताल करने के बाद साक्षात्कार लिया गया था। इसमें कमेटी के निदेशक व मेडिकल कालेज के निदेशक शामिल थे। वहीं 11 अगस्त को 105 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी की गई थी। इसके बाद एक उम्मीदवार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर स्टे कर दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चयनित 105 में से 30 उम्मीदवारों से उनके दस्तावेजों को लेकर शपथ पत्र मांगे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निदेशालय ने इन 30 उम्मीदवारों के हाईकोर्ट में गलत दस्तावेज पेश कर दिए। इससे उम्मीदवारों में काफी रोष है। उन्होंने मांग की कि इनके दस्तावेजों की दोबारा जांच करवा कर सही उम्मीदवारों का जल्द से जल्द चयन किया जाए। साथ ही जो 75 उम्मीदवार हैं, जिनके दस्तावेज दुरुस्त पाए गए हैं, जल्द से जल्द उनकी ज्वाइ¨नग कराई जाए।
उम्मीदवारों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में सरकार व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द ज्वाइ¨नग कराने की भी मांग की।
प्रदर्शन कर रहे विक्रम, मनीष, कृष्ण, अशोक, मीना, सुनीता, अनीता, रेनू, सुमन, रीना, मनप्रीत आदि ने बताया कि 29 अप्रैल को महिला मेडिकल कालेज में 105 स्टाफ नर्सों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसकी अंतिम तिथि 28 मई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचकूला कार्यालय द्वारा अनुभव तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद 8 अगस्त को उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज की जांच पड़ताल करने के बाद साक्षात्कार लिया गया था। इसमें कमेटी के निदेशक व मेडिकल कालेज के निदेशक शामिल थे। वहीं 11 अगस्त को 105 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी की गई थी। इसके बाद एक उम्मीदवार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर स्टे कर दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चयनित 105 में से 30 उम्मीदवारों से उनके दस्तावेजों को लेकर शपथ पत्र मांगे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निदेशालय ने इन 30 उम्मीदवारों के हाईकोर्ट में गलत दस्तावेज पेश कर दिए। इससे उम्मीदवारों में काफी रोष है। उन्होंने मांग की कि इनके दस्तावेजों की दोबारा जांच करवा कर सही उम्मीदवारों का जल्द से जल्द चयन किया जाए। साथ ही जो 75 उम्मीदवार हैं, जिनके दस्तावेज दुरुस्त पाए गए हैं, जल्द से जल्द उनकी ज्वाइ¨नग कराई जाए।