; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मांगों को लेकर गरजे जेबीटी, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मांगों के समर्थन में जेबीटी शिक्षकों ने मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


जिला चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि जिले में सैकड़ों शिक्षक दूसरे जिलों से है, जिनको यहां सेवा करते हुए 12 वर्ष हो गए हैं, अपने घर से दूर यह शिक्षक मानसिक और आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं हरियाणा सरकार इनकी अपने जिले में वापसी का कोई प्रयास नहीं कर रही है, ऐसे में इन शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष है। अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व राज्य वरिष्ठ उप प्रधान जगजीत ¨सह ने कहा कि हरियाणा सरकार पूर्व में कई बार शिक्षकों की घर वापसी का वादा कर चुकी है, लेकिन अब तक न तो अंतर जिला स्थानांतरण नीति जारी की गई और ना ही इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाया गया, जिससे दूसरे जिलो से कार्य कर रहे हैं यह शिक्षक अपने आपको थका सा महसूस कर रहे हैं अगर हरियाणा सरकार जल्द ही इन शिक्षकों की घर वापसी का प्रबंध नहीं करती है तो संग बड़े आंदोलन को तेज कर देगा। जिला महासचिव रामेश्वर बाबा ने कहा कि वर्षों से यह शिक्षक अपने परिवारों से माता-पिता से बच्चों से वह पत्नियों से दूर रहकर यहां सेवाएं दे रही है कई शिक्षकों के माता-पिता तो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, जिनकी सेवा करना इन शिक्षकों का कर्तव्य है लेकिन वह इसको करने में असमर्थ हैं शिक्षकों की मजबूरियों को समझते हुए उनको घर वापसी का प्रबंध करना जरूरी है रादौर खंड प्रदान रोहताश ने कहा कि सरकार को इस दिशा में जल प्रबंध करना चाहिए। इस मौके पर विनोद सैनी, कृष्णपाल राणा, बिलो यशपाल राठी, राकेश सैनी, ललित कांबोज, रामस्वरूप, बलकार सैनी, रजनीश कंबोज, अनिल कंबोज, रतन कश्यप, मनोज गुर्जर, मनोज, पंजाब राणा, महिपाल शेखर, बल¨वदर, वीरेंद्र, सूरत ¨सह व अन्य उपस्थित थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();