हिसार। बिना एचटेट और बीएड पास किए भर्ती होने वाले करीब 4600 शिक्षकों
की नौकरी पर अब संकट आ गया है। सरकार ने ऐसे शिक्षकों को एचटेट और बीएड
पास करने के लिए 31 मार्च 2018 तक का समय दिया था। सरकार की ओर से अभी इस
डेडलाइन को बढ़ाया नहीं गया है।
इसके चलते गुुरुजनों के माथे पर चिंता की
लकीरें उभर आई हैं।
हरियाणा सरकार ने 2012 में स्कूल लेक्चरर की भर्ती
के लिए आवेदन मांगे थे जिसमें स्कूल लेक्चरर के लिए एमए की डिग्री को आधार
माना गया था। साथ ही एचटेट होना अनिवार्य किया गया था। बाद में सरकार ने
नियम में संसोधन कर चार साल का अनुभव रखने वालों को एचटेट से छूट प्रदान की
थी। साथ में यह शर्त जोड़ी थी कि ऐसे आवेदक के भर्ती होने पर उसे एक
अप्रैल 2015 तक एचटेट पास करना होगा। ऐसा न करने पर नौकरी को स्वत: खत्म
मान लिया जाएगा। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 2014 के विधानसभा चुनाव से ऐन
पहले सितंबर माह में 2015 की एचटेट पास करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च
2018 कर दिया था।
नियम के हिसाब से हर साल दो बार एचटेट होना चाहिए
था। ऐसा नहीं हो सका। 2015 से 2018 तक केवल दो बार एचटेट हुआ। ऐसे में काफी
शिक्षक एचटेट को पास नहीं कर सके। ऐसे शिक्षकों की नौकरी पर अब खतरे के
बादल हैं। कुछ शिक्षकों ने इस बारे में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन और
स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के माध्यम से सरकार को मांगपत्र सौंपे जिसमें एचटेट
पास करने के लिए डेडलाइन को 2024 तक करने की मांग की। सरकार की ओर से ऐसे
आवेदनों पर कोई जवाब नहीं आया है।
अदालत की शरण में नॉन बीएड
वर्ष
2012 की भर्ती में बिना बीएड किए अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया गया
था। चार साल के अनुभव के आधार पर इन लोगों को अवसर दिया गया था। साथ में
शर्त तय की गई थी कि 2015 तक बीएड करनी होगी। इस तारीख को भी बढ़ाकर 31
मार्च 2018 कर दिया गया था। बीएड न कर पाने वाले शिक्षकों ने एनसीईटी की
शर्तों को लेकर अदालत में केस दायर किया हुआ है जिसमें अगली सुनवाई 12
मार्च को है।
------------------------
वर्जन....
करीब 4600
शिक्षकों की नौकरी पर खतरा है जिसमें नॉन एचटेट और नॉन बीएड शामिल हैं। इन
शिक्षकों को 2024 तक एचटेट व बीएड करने का समय देने की मांग को लेकर सीएम
के ओएसडी से मिले थे। अगर सरकार ने समय नहीं दिया तो इन शिक्षकों के साथ
खड़े होंगे। ऐसे शिक्षकों को किसी तरह का नोटिस दिया या नौकरी से निकालने
का प्रयास किया गया तो 1 अप्रैल से प्रदेशभर में धरना शुरू कर देंगे।
- दलबीर पंघाल, जिला प्रधान, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन
-------------------
वर्जन.....
नॉन
एचटेट और नॉन बीएड भर्ती हुए शिक्षकों की मांग को लेकर हम सीएम से मिलने
गए थे। विधानसभा सत्र होने के कारण सीएम से नहीं मिल सके। सीएम के ओएसडी
अमरेंद्र सिंह से मिले थे। इस मामले में 15 मार्च के बाद मुख्यालय से फिर
मिलेंगे।
-दयानंद दलाल, प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा स्कूल लेक्चचर एसोसिएशन
-------------------------
शिक्षकों
का तर्क है कि हर साल दो बार एचटेट होना चाहिए था। पिछले लगभग चार साल में
केवल दो बार एचटेट हुआ। एचटेट के लिए कम से कम छह महीने पहले तारीख का
एलान हो जिससे तैयारी का पूरा मौका मिले।
----------------
बीएड न
कर पाने वाले शिक्षकों का तर्क है कि जब प्रोबेशन के समय में बीएड करने की
अनुमति नहीं होती। जब पत्राचार से बीएड करने के लिए आवेदन किया तो एनसीईटी
ने नए नियम लगा दिए जिसमें पहले जेबीटी करना अनिवार्य कर दिया गया है। अब
शिक्षकों को पत्राचार से बीएड करने के लिए पहले दो साल जेबीटी फिर दो साल
बीएड करनी होगी।
बिना एचटेट, बीएड भर्ती हुए 4600 शिक्षकों की नौकरी पर संकट
सरकार ने 31 मार्च तक एचटेट और बीएड पास करने का दिया था समय
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();