Facebook

Govt Jobs India - Alerts

बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी को लेकर शिक्षक असमंजस में

पलवल |हरियाणा शिक्षा बोर्ड की नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं एक साथ चल रही हैं। साथ ही पहली से आठवीं कक्षा की मार्किंग भी उसी दिन परीक्षा केंद्रों पर करनी पड़ रही है। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं में अध्यापकों को किन परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देनी है, इस बारे में शिक्षा विभाग ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है।
इससे अध्यापक असमंजस में हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वेदपाल व सचिव गीतेश कुमार ने गुरुवार को जारी बयान में इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा वर्तमान में बोर्ड की 10वीं व 12वीं तथा स्कूलों में नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। अब 15 मार्च से कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। इनकी मार्किंग भी उसी दिन केंद्रों पर करनी पड़ रही है। फिर तत्काल उन अध्यापकों में से कुछ अध्यापकों को बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी के लिए भागना पड़ता है। किस अध्यापक को कहां ड्यूटी देनी है, इस संबंध में विभाग ने कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();