गगन तलवार, करनाल
सरकारी स्कूल की कक्षा में एक बार फिर पुराने गुरुजी के दर्शन होंगे।
वह कांपते हाथों में चॉक लेकर ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को सिलेबस समझाएंगे।
हरियाणा शिक्षा विभाग रि-एंगेजमेंट पॉलिसी के तहत रिटायर्ड टीचर्स और
¨प्रसिपलों को टीचर पद पर दोबारा स्कूल ज्वाइन कराने जा रहा है।
इसके लिए
ईआरटीएस पोर्टल पर आवेदन भी मांगे गए हैं। एक और तो सरकार इन स्कूलों और
यहां के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए नित नए प्रयास कर रही है।
वहीं दूसरी ओर जिन्हें रिटायर किया जा चुका है, उन्हें पॉलिसी के तहत
रि-ज्वाइन कराया जा रहा है। उनके जमाने का सिलेबस भी अब लगभग बदल चुका है।
ऐसे में भविष्य में कैसा परीक्षा परिणाम आएगा। इसका अंदाजा पहले ही लगाया
जा सकता है। क्योंकि टीचर प्रमोट होकर ¨प्रसिपल बना है। वह लंबे समय तक
कक्षा और सिलेबस से भी दूर रहा होगा। अब रिटायर हुए भी काफी समय बीत चुका
है।
इसलिए चुना यह विकल्प
प्रदेश के 17442 स्कूलों में अलग-अलग शिक्षकों के 20 हजार से ज्यादा पद
खाली हैं। करनाल जिले में 778 स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी के लिए कुल
2977 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 1109 पद खाली हैं। शिक्षकों की कमी का असर
बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ता है। युवाओं की नई भर्ती करने से पहले सरकार
रि-एंगेजमेंट पॉलिसी के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने जा रही है।
वर्तमान मुखिया के आगे धर्म संकट, सीनियर से कैसे लेंगे का
स्कूल का मुखिया स्कूल की बेहतरी और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए स्टाफ
की रेगुलर मी¨टग भी लेते हैं और विभाग के निर्देशों की पालना के लिए भी
आदेश देते हैं, लेकिन सरकार की इस पॉलिसी से भर्ती के बाद इन स्कूल
मुखियाओं के आगे भी धर्मसंकट होगा कि कल तक वे जिनके आदेश मानकर स्कूलों
में काम करते थे। आज उन्हें कैसे आर्डर देंगे। यदि वे उनकी शर्म करते हुए
निर्देश नहीं देंगे, तो इसका असर वार्षिक परीक्षा परिणाम पर भी पड़ सकता है।
पॉलिसी के अनुसार सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक व ¨प्रसिपल अब टीजीटी व पीजीटी
पद के लिए आवेदन करेंगे।
पोर्टल अपडेट होने तक ज्वाइन करने वालों को नहीं मिलेगा वेतन
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहली अप्रैल से और पोर्टल के
अपडेट होने के बीच यदि किसी रिटायरी ने ऑनलाइन या मैनुअली ज्वाइ¨नग की है
तो उनका कार्यकाल रद माना जाएगा। इस कार्यकाल का उन्हें कोई मानदेय भी जारी
नहीं किया जाएगा। सत्र 2018-19 के लिए उन्हें ईआरटीएस पोर्टल पर दोबारा
रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। रिटायर्ड शिक्षकों की रि ज्वाइ¨नग विभाग
मेरिट के आधार पर करेगा। मेरिट के लिए उनके पिछला अनुभव और उपलब्धियों को
भी देखा जाएगा।
दूसरे राज्यों से रिटायर्ड टीचर को मिलेंगे 5 प्रतिशत कम अंक
पॉलिसी के अनुसार ऐसे शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जो दूसरे राज्यों के
सरकारी स्कूलों से रिटायर हैं और हरियाणा के स्थायी निवासी हैं। इसके साथ
ही ¨हदी भाषा पर भी पूर्ण अधिकारी रखते हैं। ऑनलाइन मेरिट बनने के दौरान
इन्हें हरियाणा के सरकारी स्कूलों से रिटायर्ड टीचर्स की तुलना में 5
प्रतिशत तक कम अंक दिए जाएंगे। फोटो---01 नंबर है।
नोटिफिकेशन जारी
रि-एंगेजमेंट पॉलिसी के तहत रिटायर्ड टीचर्स की दोबारा ज्वाइन कराया जा
रहा है। इसकी नोटिफिकेशन विभाग की ओर से जारी की गई है। इसके लिए ईआरटीएस
पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयन होगा। करनाल
जिले में टीजीटी व पीजीटी के कुल 1109 पद खाली हैं।
-सरोज बाला गुर, जिला शिक्षा अधिकारी करनाल।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();