; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134ए के तहत दाखिला न मिलने पर अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी

निजी स्कूलों में 134ए के तहत प्रवेश न दिए जाने पर मंगलवार को अभिभावक व बच्चों ने रोष स्वरूप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बीईओ महेश चंद को जानकारी देते सुमन, सोनू, धनपत, मुनीष, विकास, शमशेर, फुल कुमार, प्रीति, रोहताश, मोहित, सोमा, पवन कुमार व राजेश आदि ने बताया कि परीक्षा में मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा उनके बच्चों को प्रवेश दिया जाना तो दूर बल्कि उन्हें विभाग द्वारा सूची नहीं पहुंचाने के लिए गुमराह भी किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी महेश चंद ने अभिभावकों को बताया कि परीक्षा परिणाम के पश्चात जो भी मेरिट सूची तैयार हुई उसे जहां कार्यालय के बाहर बोर्ड पर चस्पा किया गया था वहीं इसकी जानकारी ऑनलाइन संबंधित स्कूलों को भी दी जा चुकी है। स्कूलों द्वारा प्रवेश न दिए जाने की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि जिन बच्चों का नाम मेरिट सूची में आया हुआ है उन्हें प्रवेश अवश्य दिलाया जाएगा। बीईओ कार्यालय परिसर में सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करने उपरांत बच्चे तथा अभिभावक एसडीएम जगदीप सिंह के पास पहुंचे।

एसडीएम ने बताया कि इस बारे में जिला एवं खंड शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। इस विषय में विभागीय उच्चाधिकारियों से भी संपर्क कर जानकारी ली जाएगी तथा जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();