जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन
करने के लिए छात्रों के पास तीन दिन शेष रह गया है। एमडीयू से संबंधित
कॉलेजों में छात्र 28 जून की रात दस बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वह
जिले के कॉलेजों में दाखिले की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले के छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। इसके चलते वह जिले के कॉलेजों में आवेदन नहीं करते हैं। डीयू की मेरिट सूची में शामिल नहीं होने पर वह छात्र जिले के कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रयास करते हैं। हर बार उन्हें दाखिले के लिए मौका मिल जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। अबकी से उच्चतर शिक्षा विभाग के पास प्रत्येक कॉलेज की एक-एक सीट का हिसाब है और प्रत्येक सीट पर दाखिला मेरिट सूची के आधार पर ही होगा। इसके अलावा दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने की वजह से कॉलेज प्रबंधन भी छात्रों की मदद नहीं कर पाएंगे। गलती पड़ सकती है भारी
इस बार कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन है। छात्रों को अपनी
सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करानी है। इस बार आवेदन के दौरान एक भी
गलती दाखिले से वंचित कर सकती है। इसके अलावा उच्चतर शिक्षा विभाग ने
छात्रों की दाखिला संबंधी दुविधा दूर करने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी
किया है। छात्र 18001802038 और 18001802875 पर सुबह नौ से शाम छह बजे तक
फोन करके मार्गदर्शन मांग सकते हैं। अब तक 28 हजार आवेदन आए
जिले के विभिन्न कॉलेजों में करीब 28 हजार आवेदन आए हैं। आवेदनों की संख्या को देखते कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक कोर्स की कट ऑफ अधिक जाने का अनुमान लगा रहे हैं। सर्वर ने भी किया परेशान
कम दिन रहने के चलते अब कॉलेजों में अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पूरे दिन सर्वर के धीमा होने की वजह से आवेदन में कई बार समस्याएं सामने आई। इसके चलते आवेदन में अधिक समय लग रहा था। कॉलेज का नाम आवेदनों की संख्या
पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 10110
राजकीय महिला महाविद्यालय 1937
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली 167
राजकीय महाविद्यालय मोहना 258
राजकीय महाविद्यालय तिगांव 1366
राजकीय महाविद्यालय बल्लभगढ़ 467
राजकीय महाविद्यालय खेड़ीगुजरान 455
केएल मेहता दयानंद कॉलेज 4312
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ 4174
डीएवी शताब्दी कॉलेज 5191
उल्लेखनीय है कि जिले के छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। इसके चलते वह जिले के कॉलेजों में आवेदन नहीं करते हैं। डीयू की मेरिट सूची में शामिल नहीं होने पर वह छात्र जिले के कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रयास करते हैं। हर बार उन्हें दाखिले के लिए मौका मिल जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। अबकी से उच्चतर शिक्षा विभाग के पास प्रत्येक कॉलेज की एक-एक सीट का हिसाब है और प्रत्येक सीट पर दाखिला मेरिट सूची के आधार पर ही होगा। इसके अलावा दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने की वजह से कॉलेज प्रबंधन भी छात्रों की मदद नहीं कर पाएंगे। गलती पड़ सकती है भारी
जिले के विभिन्न कॉलेजों में करीब 28 हजार आवेदन आए हैं। आवेदनों की संख्या को देखते कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक कोर्स की कट ऑफ अधिक जाने का अनुमान लगा रहे हैं। सर्वर ने भी किया परेशान
कम दिन रहने के चलते अब कॉलेजों में अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पूरे दिन सर्वर के धीमा होने की वजह से आवेदन में कई बार समस्याएं सामने आई। इसके चलते आवेदन में अधिक समय लग रहा था। कॉलेज का नाम आवेदनों की संख्या
पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 10110
राजकीय महिला महाविद्यालय 1937
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली 167
राजकीय महाविद्यालय मोहना 258
राजकीय महाविद्यालय तिगांव 1366
राजकीय महाविद्यालय बल्लभगढ़ 467
राजकीय महाविद्यालय खेड़ीगुजरान 455
केएल मेहता दयानंद कॉलेज 4312
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ 4174
डीएवी शताब्दी कॉलेज 5191