; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

चंडीगढ़ः 11वीं कक्षा में दाखिले का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खबर, विभाग ने लिया बड़ा फैसला

11वीं कक्षा में दाखिला का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला ले लिया है। विभाग करीब 600 सीटों पर चौथी काउंसिलिंग करने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि काउंसिलिंग किस दिन होगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है।
माना जा रहा है कि चौतरफा दबाव के बाद ही विभाग शहर के 40 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में करीब 600 सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार को दिनभर स्कूलों में सीटें बढ़ाने को लेकर चर्चा चलती रही।
शाम को एजुकेशन सेक्रेटरी, डायरेक्टर व डीईओ की बैठक में सीटें बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया। पहली, दूसरी और तीसरी काउंसिलिंग में दाखिला नहीं मिलने वाले स्टूडेंट्स का डाटा मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने शहर के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से इंफ्रास्ट्रक्चर और टीचर्स को देखते हुए 11वीं कक्षा में सीटें बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने को कहा था। सभी स्कूलों से आई रिपोर्ट के आधार पर अब शिक्षा विभाग करीब 600 स्टूडेंट्स को दाखिला देगा। स्टूडेंट्स को दाखिला 10वीं में आए प्रतिशत के हिसाब से दिया जाएगा।

गौरतलब है कि तीसरी काउंसिलिंग के बाद शहर के सभी स्कूलों की 12 हजार 815 सीटें फुल हो गई थीं, लेकिन उसके बावजूद 1700 बच्चे दाखिले से वंचित रह गए। सोमवार को स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने सेक्टर-19 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर जाकर हंगामा भी किया, जिसके बाद पुलिस भी बुलानी पड़ी। वहीं मामले को लेकर शहर के मेयर राजेश कालिया ने एडवाइजर मनोज परिदा से भी मुलाकात की। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();