Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हाट्सएप पर पेपर लीक करवाते हुए पकड़े गए कई शिक्षक

नई दिल्ली: गोहाना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान गणित के पेपर में कई परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर से व्हाट्सएप पर पेपर आउट करवाते एसडीएम आशीष और डीएसपी सुशीला ने दो दर्जन शिक्षकों को रंगेहाथ पकड़ा.
पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन और किताबें जब्त की. पुलिस ने सभी शिक्षकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. आशीष कुमार ने दावा किया कि नकल रोकने का पूरा प्रयास जारी है और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
गौरतलब है कि गोहाना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के बाहर प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 की धज्जियां उड़ रही हैं. इसे देखते हुए गोहाना के एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम ने कई स्कूलों का दौरा किया और परीक्षा केन्द्रों के अंदर कमरों में प्राइवेट स्कूलों के कई शिक्षकों को व्हाट्सएप पर पेपर आउट करते और नकल बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा.

इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के बहार भी निजी स्कूलों की बसों व प्राइवेट गाड़ियों में भी नकल बनाते हुए कई शिक्षकों को रंगेहाथ पकड़ा गया.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();