टीचर्स को 3 माह से नहीं मिली सैलरी, 17 को करेंगे रैली

कपूरथला | एसएसए/ अध्यापक यूनियन इकाई कपूरथला की बैठक शालीमार बाग में पैनल सदस्य हरविंदर सिंह अल्लूवाल की अगवाई में हुई। इस मौके जिला कनवीनर लखवीर प्रीत रणबीर ब्रह्म ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार संगत दर्शनों में विकास के दावे करती है पर दूसरी तरफ एसएसए/रमसा लैब एटेंडेंट पिछले 14 माह से एसएसए अध्यापक 3 माह से तनख्वाह से वांछित है।
उन्होंने बताया कि अगर अपने हकों की प्राप्ति के लिए अध्यापक संवैधानिक दायरे में रह कर धरने प्रदर्शन करते है हो तो सरकार प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों को झूठ पुलिस केस दर्ज कर देती है। अध्यापक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में 3 सालों के बाद भी रेगुलर करने की नीति होने के बावजूद भी उपरोक्त अध्यापक पिछले 7 सालों से ठेके आधार पर काम कर रहे है। महिला एसएसए/रमसा अध्यापकों की प्रसूता छुट्टी भी सिर्फ 3 माह तनख्वाह समेत दी जाती है जबकि विभागी कर्मचारियों को 6 माह तनख्वाह समेत की छुट्टी दी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने हकों की प्राप्ति के लिए एसएसए/रमसा अध्यापक लैब अटैंडेंट प्रदेश स्तरीय रैली 17 जुलाई को रोपड़ में करेंगे। जिसमें कपूरथला जिले द्वारा बड़ी संख्या में शमूलियत की जाएगी और सरकार को जगाया जाएगा। इस अवसर पर नरिंदर भंडारी, निशा तेजी, रीना यादव, मीनू, किरन, गुरबख्श कौर, अनामिका गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts

Big Breaking