चंडीगढ़। यूटी शिक्षा विभाग के पास पंजाब और हरियाणा से 137 टीजीटी
(मास्टर-मिस्ट्रेस) पदों पर डेपुटेशन के लिए शिक्षकों की सूची आ गई है।
शिक्षा विभाग जनवरी में बैठक कर शहर के सरकारी स्कूलों में इनकी
नियुक्ति करेगा। टीजीटी शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग इस साल पंजाब और हरियाणा को तीन बार पत्र लिख चुका था। इसके बाद दोनों राज्य की ओर से दिसंबर में शिक्षकों की सूची भेजी गई। शिक्षा निदेशक रूबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि डेपुटेशन के लिए टीजीटी शिक्षकों की सूची आ गई है। जनवरी तक बैठक कर इनकी ज्वॉइनिंग हो जाएगी। डेपुटेशन पर आने वाले शिक्षकों के पास कम से कम 5 साल का शैक्षणिक तर्जुबा होना चाहिए।
बता दें कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी चल रही है। विभाग ने 11वीं
कीपांचवीं काउंसलिंग में भर्ती हुए बच्चों के लिए भी पीजीटी की कमी होने के
कारण टीजीटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। वहीं दूसरी तरफ सर्व शिक्षा
अभियान और गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों का हरियाणा और दिल्ली में चयन होने पर
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या और कम हो गई है। यूटी शिक्षा विभाग
अगले सेशन से चार नए स्कूल भी शुरू करने जा रहा है। ऐसे में अगर नई भर्ती
नहीं होती तो शिक्षकों की कमी में और इजाफा हो सकता है।
बॉक्स
कौन से विषय के कितने शिक्षक
विषय टीजीटी शिक्षकों की संख्या
सामाजिक विज्ञान 05
अंग्रेजी 07
विज्ञान 40
गणित 01
संगीत 10
गृह विज्ञान 12
डीपीई 22
ललित कला 40
नियुक्ति करेगा। टीजीटी शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग इस साल पंजाब और हरियाणा को तीन बार पत्र लिख चुका था। इसके बाद दोनों राज्य की ओर से दिसंबर में शिक्षकों की सूची भेजी गई। शिक्षा निदेशक रूबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि डेपुटेशन के लिए टीजीटी शिक्षकों की सूची आ गई है। जनवरी तक बैठक कर इनकी ज्वॉइनिंग हो जाएगी। डेपुटेशन पर आने वाले शिक्षकों के पास कम से कम 5 साल का शैक्षणिक तर्जुबा होना चाहिए।
बॉक्स
कौन से विषय के कितने शिक्षक
विषय टीजीटी शिक्षकों की संख्या
सामाजिक विज्ञान 05
अंग्रेजी 07
विज्ञान 40
गणित 01
संगीत 10
गृह विज्ञान 12
डीपीई 22
ललित कला 40