देश में लॉकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इसलिए
हरियाणा शिक्षा विभाग ने छात्रों का कोर्स पूरा कराने के लिए ई-शिक्षण को
अपनाया है. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का दावा है कि हरियाणा देश का
पहला राज्य है, जो टीवी के जरिए शिक्षा प्रदान कर रहा है.
जहां
एक ओर पांच डीटीएच चैनलों पर एकेडमिक सेलेबस का प्रसारण किया जा रहा है,
वहीं दूसरी ओर हरियाणा EDUSAT के चार चैनलों का राज्य के सभी केबल ऑपरेटरों
द्वारा टेलीकास्ट किया जा रहा है.
इसी
के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के
मूल्यांकन के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में उम्मीद है परिणाम
जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. परिणाम की संभावित तारीख जल्द जारी की जाएगी.