Facebook

Govt Jobs India - Alerts

सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए घर-घर दस्तक देंगे शिक्षक

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : सरकारी स्कूलों में नये छात्रों का दाखिला कराने के लिए अब शिक्षक घर घर दस्तक देंगे। यही नहीं अभिभावकों को स्कूलों की आगामी शिक्षा संबंधी प्रबंधन से भी अवगत कराएंगे। यह निर्णय स्कूल प्रबंधन कमेटियों की बैठक में लिया गया। इसमें ग्राम पंचायतें भी सहयोग करेंगी। ऐसे में आसार हैं कि प्रदेश सरकार स्कूल खोलने का कभी भी फैसला ले सकती है।


सरकारी स्कूल लॉकडाउन के चलते मार्च के महीने बंद है। अब इन स्कूलों में शिक्षकों की चहल पहल नजर आने लगी है। इस बार स्कूलों में नये दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ी है। इसे अब गति देने के लिए शिक्षक कमान संभालने जा रहे हैं। शिक्षकों की अलग-अलग टीमें घरों पर पहुंचेंगी। शहीद बलबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसमें पहल करने जा रहा है। सरकारी स्कूलों का अब प्रयास रहेगा कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए सीधे अभिभावकों से संपर्क साधा जाए। इसके साथ ही लोगों को मास्क और डिस्टेंस के लाभ बताए जाएं। शहीद बलबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अजैब सिंह सांगवान और नपा प्रधान संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस मुहर लगाई गई कि घर घर जाकर छात्रों का दाखिला किया जाए। इसके लिए शत प्रतिशत दाखिला करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अभिभावकों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में विद्यालय प्रबंधन कमेटी की प्रधान शकुंतला देवी, सुमेंद्र सांगवान, राजेंद्र बिदल, शकुंतला देवी, ऊषा रानी, नंबरदार सुरेंद्र आदि ने भी अपने विचार रखे। ऐसे में अब साफ है कि अनलाक वन के दौर में सरकारी स्कूलों में छाया सन्नाटा टूट जाएगा।
 मास्क, दूरी और सावधानी जरूरी
बैठक में शामिल शिक्षकों ने इस बात बल दिया कि अभिभावकों को मास्क, दूरी और सावधानी जरूरी का पाठ पढ़ाया जाए। यह भी बताया जाए कि इसके विद्यालय में भी आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। सरकारी नियमों का सख्ती से पालन होगा। किसी भी छात्र को लापरवाह नहीं होने दिया जाएगा। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();