Facebook

Govt Jobs India - Alerts

ऑनलाइन हुई शिक्षा अब अवसर एप से परीक्षा

 जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जहां पहले ही विद्यार्थियों के सामने परेशानियां सामने आती रही हैं वहीं अब पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा अवसर एप पर ली जाने की योजना है। इसको लेकर समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। विद्यार्थियों के मोबाइल फोन पर बेशक एप डाउनलोड करवाए जा रहे हैं, लेकिन उन घरों में परेशानी होगी, जहां दो से तीन बच्चे इन कक्षाओं के छात्र हैं। शिक्षकों की मानें तो ये दिक्कतें परीक्षा के दिनों में और आएंगी। इसी को लेकर शिक्षक भी माथापच्ची करने में जुटे हैं। सरकार परीक्षा को लेकर क्या गाइडलाइन जारी करती है, इसका इंतजार है।


उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए एंड्रायड फोन होना जरूरी है, लेकिन विभाग के सामने कई मामले ऐसे आए जहां विद्यार्थियों के पास एंड्रायड फोन नहीं थे। इसी कारण से शिक्षा विभाग ने इस समस्या से पार पाने के लिए शिक्षा मित्र भी बनाए। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों के मोबाइल फोन में अवसर एप को डाउनलोड करवा रहे हैं।

------------

वर्जन

अवसर एप से परीक्षा लेने की तैयारी है, जबकि मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाने के भी निर्देश मिले हैं। विद्यार्थियों के मोबाइल पर एप डाउनलोड करवा रहे हैं, जबकि कइयों के मोबाइल में नेट रीचार्ज तक नहीं हैं। इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए कई समस्याएं सामने आ रही हैं।

- तरविदर शर्मा, प्राथमिक स्कूल शिक्षक, बराड़ा

---------------

अवसर एप से बेशक परीक्षा ली जाए, बावजूद इसके विद्यार्थियों के सामने कई समस्याएं आ रही हैं। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके दो से तीन विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी हैं। ऐसे में एक मोबाइल होना ऐसे परिवारों के लिए दिक्कत खड़ी करेगा।

- मोहन लाल परोचा, प्राथमिक स्कूल शिक्षक, बराड़ा 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();