; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश में होगी एक हजार योग चिकित्सक शिक्षकों की भर्ती

 संवाद सहयोगी, सोहना : हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डाक्टर हरीश ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 1,000 योग शिक्षको की नियुक्ति की जाएगी। 22 योग कोच भर्ती किए जाएंगे। सरकार गांवों में 100 से अधिक व्यायामशाला बनाएगी। योग को जिला स्तर पर मजबूत किया जाएगा। प्रदेश के विद्यालयों में योग को जरूरी विषय के रूप में लागू किया जाएगा। उन्होंने यह दावा हरियाणा योग परिषद एवं कायाकल्प योग प्राकृतिक चिकित्सालय के तत्वाधान में आटा गांव में हुई एक दिवसीय सेमीनार में कही।

हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डाक्टर जयदीप को इस सेमीनार में आना था, लेकिन वे किसी कारणवश नहीं पहुंच सके। स्वामी सुध चंद व डाक्टर बिजेंदर आर्य ने कार्यक्रम की शुरुआत की। रजिस्ट्रार डा. हरीश ने प्रदेश सरकार की योग चिकित्सा को लेकर शुरू की गई सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योग से ही कोरोना महामारी में लोगों को स्वस्थ होने की ताकत मिली। कोरोना काल में पांच लाख लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से आनलाइन भाग लिया था। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुरजपाल अम्मू ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही बहुत बड़े योग केंद्र की स्थापना होने जा रही है, जिसमें योग शिक्षक तैयार किए जाएंगें जो देश में योग शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें। प्रदेश सरकार जल्द ही विद्यालय में 12 वी कक्षा तक योग चिकित्सा को जरूरी विषय के तौर पर क्रियांवित करने जा रही है। योगाचार्य डा. बिजेंदर आर्य ने कहा कि आज की भागदौड़ की जीवन शैली में इंसान बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खानपान और दिनचर्या बिगड़ चुकी है, जिसे योग व प्राकृतिक चिकित्सा से ही दुरुस्त किया जा सकेगा। कार्यक्रम आयोजक डा. विजाता आर्य ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओं में जागृति लाना है। महिला ही पूरे घर की चिकित्सक होती है। उनके द्वारा सोहना के गांव आटा में संचालित काया कल्प प्राकृतिक योग चिकित्सालय में हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है।

इस मौके पर एसडीएम राजेश प्रजापति, नगरपरिषद की चेयरपर्सन विभा खटाना, हरियाणा योग प्राकृतिक चिकित्सालय के संचालक डा. मदन मानव, फरीदाबाद चिकित्सालय की संचालिका डा. सुजाता आर्य, रामजीत, डा. यशदेव मौजूद रहे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();