; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गुड़गांव: टीचर्स ने स्‍कूल में जलाई कृषि कानूनों और शिक्षा नीति की कॉपी, प्रिंसिपल ने की शिकायत

 गुड़गांव

गाडौली खुर्द सीनियर सेकंडरी गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षकों की ओर से शिक्षा नीति और किसान कानून का विरोध करना शिक्षकों पर भारी पड़ गया। लोहड़ी के दिन कुछ शिक्षकों की ओर से दोनों नीतियों को लेकर कुछ कागज लोहड़ी की आग में डाले गए, जिसकी सूचना देर शाम जब स्कूल की प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने इस पर अध्यापकों से बात की जिसके बाद अध्यापकों से बहस होने पर यह शिकायत अब जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच चुकी है।

स्कूल की प्रिंसिपल संतोष जैन का कहना है कि उस दिन वह स्कूल में मौजूद नहीं थीं और नजदीक के ही गाडोली कलां स्कूल के कुछ प्राइमरी शिक्षक उनके गाडोली खुर्द स्कूल के लोहड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां पर जल रही लोहड़ी में सरकार विरोधी नारों को लिखकर कुछ कागज डाल दिए। इसका उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर प्रचार करना शुरू कर दिया। स्कूल में इस तरह की चीजें सही नहीं है।

वहीं जब इस मामले में शिक्षकों से बात की तो उन्होंने भी इस पर उन्होंने बहस शुरू कर दी। गाडोली कलां स्कूल के इंचार्ज सत्यनारायण ने सरकार विरोधी कार्य व प्रधानाचार्य को स्कूल में प्रोटेस्ट करने की भी धमकी दी। ऐसे में स्कूल की सुरक्षा हेतु अपनी शिकायत को प्रिंसिपल ने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया है।

स्कूल के इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने स्कूल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं दिखाई। पूरे प्रदेश स्तर पर उस दिन शिक्षा नीति के कानून को लेकर यह विरोध जताया जाना था। इसीलिए उन्होंने सिर्फ कुछ कागजों को जल रही लोहड़ी में डाला। इसके अलावा किसी भी तरह की कोई भी अनुशासनहीनता वहां पर नहीं हुई। वहीं, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर शील कुमारी ने बताया कि स्कूल की ओर से शिकायत उनके पास आई है, जिसे आगे भेज दिया गया है। इस मामले में क्या एक्शन होगा, यह उच्च अधिकारी ही फैसला लेंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();