Job of The Week: कांस्टेबल, टीचर, क्लर्क, सिविल जज समेत इन पदों पर नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

 Job of The Week: देशभर में अलग अलग सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल से लेकर शिक्षक तक के पद शामिल हैं। आप अपनी पढ़ाई के मुताबिक इनके लिए आवेदन कर

सकते हैं। जिन पदों पर अच्छी सैलरी दी जा रही है उनके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 256 सिविल जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 27,700- 44,770 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। इसके लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Tripura teacher recruitment 2020: त्रिपुरा सरकार 20 जनवरी से 1,468 टीचर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। इन पदों में 897 स्नातक शिक्षक और 571 स्नातक शिक्षक (यूजीटी) शामिल हैं। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 1,725 ​​अंडर ग्रेजुएट शिक्षक पदों और 2,116 ग्रेजुएट शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है।

Punjab PSSSB Patwari recruitment: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) जिल्लेदार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क या पटवारियों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1152 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार sssb.punjab.gov.in पर 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षाओं के दो स्तरों को पास करना होगा। दूसरी परीक्षा के आधार पर एक सामान्य मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Madhya Pradesh Police Constable recruitment: व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (पीईबी), मध्य प्रदेश ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts