हरियाणा सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों, जेबीटी व मुख्य शिक्षकों की ऑनलाइन सामान्य तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगभग 30 हजार शिक्षकों के तबादले पहली दिसंबर को होंगे। 2 से 5 दिसंबर के बीच इन्हें नए स्कूलों में जिम्मा संभालना होगा। 8 से 10 नवंबर के बीच तबादले के इच्छुक शिक्षकों को अपनी सहमति ऑनलाइन देनी होगी। इस बार तबादलों में प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूलों के स्टाफ को भी शामिल किया गया है। मौलिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को सभी डीईईओ को तबादला प्रक्रिया सिरे चढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए।
आईटी सेल तैयार करेगा डाटा
11 से 13 नवंबर तक आईटी सेल रेशनलाइजेशन के लिए डाटा तैयार करेगा। सरप्लस शिक्षकों की पहचान कर तबादले के लिए योग्य स्टाफ की सूची बनाई जाएगी। 14 से 21 नवंबर तक पात्र शिक्षकों को अपनी पसंद के स्कूल का विकल्प भरना होगा। 22 से 30 नवंबर तक शिक्षकों को स्कूलों का अस्थायी आवंटन कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में जिले के भीतर ही इन शिक्षकों के तबादले होंगे। एक से दूसरे जिले में अभी तबादला नहीं किया जाएगा। मॉडल संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों को सामान्य स्कूलों के स्टाफ की तरह ही इसमें हिस्सा लेना होगा।
न्यायालय में अनेक मामले विचाराधीन
तबादलों के दौरान सभी अतिथि शिक्षकों के पद खाली माने जाएंगे। इन पर नियमित शिक्षकों को भेजा जाएगा। वर्तमान स्कूल से अतिथि शिक्षक तभी कार्यमुक्त किए जाएंगे, जब उन्हें नया स्कूल ऑनलाइन पोर्टल से आवंटित होगा। शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन आरटीई एक्ट-2009 के अनुसार किया जाएगा। इन शिक्षकों के तबादलों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अनेक मामले विचाराधीन हैं। किसी मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। ऐसे में इस तबादला प्रक्रिया के सिरे चढ़ने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।