राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लंबे समय से मनपसंद स्कूलों में जाने के इच्छुक मुख्य शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने सोमवार से जेबीटी, पीआरटी और मुख्य शिक्षकों के अंतरजिला तबादलों के लिए आनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को तबादला ड्राइव का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। हाई कोर्ट में केस होने के चलते प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजिला तबादलों का मामला लंबे समय से अटका हुआ था। मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक तबादला प्रक्रिया पांच दिसंबर तक पूरी होगी। आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी सामान्य विद्यालयों के समकक्ष रखते हुए तबादला अभियान में शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों में स्थानांतरित शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों के सभी पदों को डीम्ड रिक्त घोषित किया गया है। इन पदों पर स्थाई शिक्षकों को पोस्टिंग दी जाएगी। सरप्लस अतिथि शिक्षकों को वर्तमान स्कूल से मुक्त कर आनलाइन पोर्टल के जरिये दूसरे स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजिला तबादलों की प्रक्रिया शुरू करने का स्वागत किया है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान हरीओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने कहा कि इससे घरों से दूर तैनात प्राथमिक शिक्षकों को नजदीकी पसंद के स्कूल में जाने का मौका मिलेगा।
यह रहेगा तबादलों का शेड्यूल
- आठ से दस नवंबर तक स्वैच्छिक तबादलों के लिए हां या न में जवाब मांगे जाएंगे
- 11 से 13 नवंबर तक पदों के वैज्ञानिकीकरण, सामान्यीकरण, पदों की गणना, योग्य शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी
- 14 से 21 नवंबर तक शिक्षक मनपसंद स्कूलों का विकल्प भर सकेंगे
- 22 से 30 नवंबर तक मेरिट तैयार करना, अस्थाई आवंटन, पसंदीदा स्कूल न पा सकने वाले शिक्षकों द्वारा दोबारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
- एक दिसंबर को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे
- दो से पांच दिसंबर तक रिलीविंग और ज्वाइनिंग होगी