हरियाणा न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि प्रदेश के 21816 सरकारी शिक्षकों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है. जबकि स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बीच के छात्रों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन कर रहा है. इसलिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए स्कूल में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में टीकाकरण कराना अनिवार्य कर दिया है.
शिक्षा निदेशक के इस फैसले से उन 21816 शिक्षकों को भी खुराक देनी होगी जो अब तक खुराक लेने से बचते रहे हैं। क्योंकि विभाग ने टीकाकरण के बाद ही स्कूल आने का आदेश दिया है. शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 104123 शिक्षक हैं. इनमें से 28232 शिक्षकों ने प्रथम खुराक और 54075 शिक्षकों ने दोनों खुराकों के लिए आवेदन किया है।
ऑपर्च्युनिटी ऐप पर रखा जाएगा डेटा
हरियाणा के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को स्कूली बच्चों को दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की खुराक का रिकॉर्ड रखना होगा. प्राचार्य बच्चे का रिकॉर्ड अपॉर्चुनिटी एप पर रखेंगे और मुख्यालय भेजेंगे। इस संबंध में स्कूल निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.