Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, एग्जाम शेड्यूल समेत यहां जानिए पूरी डिटेल

 सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 4 नवंबर से आवेदन शुरु हो चुके हैं। इसके लिए पहले उम्मीदवारों को HTET परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। साल 2024 के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने HTET 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

जरूरी तिथियां

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bsehhtet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 15 से 17 नवंबर 2024 तक आवेदन की त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क

हरियाणा के SC या दिव्यांग कोटे के उम्मीदारों को लेवल 1 के लिए 500 रुपये फीस, लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये फीस देनी होगी।

इसके अलावा हरियाणा के बाकी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये फीस और लेवल 2 के लिए 1800 रुपये, लेवल 3 के लिए 2400 रुपये फीस देनी होगी

हरियाणा के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये फीस लेवल एक के लिए देनी होगी। लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल तीन के लिए 2400 रुपये फीस देनी होगी।

ये होगा एग्जाम शेड्यूल

HTET परीक्षा 2024 का लेवल 1,2 और 3 सात से 8 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर से लेव 3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक, 8 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक और लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे की जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();