Facebook

Govt Jobs India - Alerts

HTET 2024 : हरियाणा टीईटी की परीक्षा तिथि घोषित, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

 HTET 2024 : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BESH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 की तारीख घोषित कर दी है. राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 और आठ दिसंबर को होगी. यह पात्रता परीक्षा प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) बनने के लिए आयोजित की जा रही है. हरियाणा टीईटी का नोटिफिकेशन 1 नवंबर को जारी किया गया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है.

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीईटी परीक्षा का शेड्यूल अपनी वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड की है. शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा टीईटी लेवल-3 का आयोजन 7 और लेवल-2 का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया जाएगा. लेवल-3 परीक्षा 7 दिसंबर को शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक और लेवल-2 की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी. जबकि, टीईटी लेवल-1 परीक्षा 8 दिसंबर को शाम 3 बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी.

HTET Admit Card 2024 : टीईटी एडमिट कार्ड

हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. इसे हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.

हरियाणा टीईटी के लिए अप्लीकेशन फीस
हरियाणा के दिव्यांग और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस लेवल-1 के लिए 500 रुपये है. जबकि लेवल-2 के लिए 900 रुपये और लेवल-3 के लिए 1200 रुपये है.

एससी और दिव्यांग छोड़कर हरियाणा के अन्य उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस लेवल-1 के लिए 1000 रुपये है. लेवल-2 के लिए 1800 रुपये और लेवल-3 के लिए 2400 रुपये है. अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. जबकि लेवल-2 के लिए 1800 रुपये और लेवल-3 के लिए 2400 रुपये है.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();